23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमबी बुक होने के पूर्व ही अभिकर्ता ने निकाल ली राशि

खगड़िया : आम तौर पर किसी भी निर्माण की गुणवत्ता की जांच के बाद ही योजना की राशि की निकासी होती है. किंतु सदर प्रखंड के ओलापुर गंगौर पंचायत के वार्ड संख्या 10 में कराये गये पीसीसी सड़क के निर्माण के पूर्व ही राशि निकाल ली गयी. पंचायत के उप मुखिया मुरारी सिंह ने बताया […]

खगड़िया : आम तौर पर किसी भी निर्माण की गुणवत्ता की जांच के बाद ही योजना की राशि की निकासी होती है. किंतु सदर प्रखंड के ओलापुर गंगौर पंचायत के वार्ड संख्या 10 में कराये गये पीसीसी सड़क के निर्माण के पूर्व ही राशि निकाल ली गयी.

पंचायत के उप मुखिया मुरारी सिंह ने बताया कि 13 वीं वित्त की राशि से वार्ड संख्या 10 में पीसीसी सड़क का निर्माण नियम विपरीत तरीके से कराया गया है. निर्माण कार्य संपन्न हो चुका है. किंतु अब भी अभिकर्ता के द्वारा योजना का बोर्ड नहीं लगाया गया है. पंचायत के मुखिया एवं पंचायत सचिव सह अभिकर्ता ने संयुक्त रूप से सड़क निर्माण के पूर्व ही योजना की अधिकांश राशि निकाल ली है. जबकि नियमत: इन्हें अभियंता के एमबी बुक के बाद ही राशि निकाली थी. इनके मुताबिक चार लाख रुपये से अधिक की राशि निकालने के बाद सड़क का निर्माण आरंभ किया गया था. जो की नियम के विपरीत था.
इधर जेइ विनोद यादव ने बताया कि उन्होंने सड़क निर्माण का अभी एमबी बुक नहीं किया है तथा उन्हें इसकी जानकारी नहीं है कि अग्रिम के रूप में पंचायत सचिव ने कितनी राशि की निकासी की है. वहीं पंचायत सचिव सह अभिकर्ता अशोक मंडल ने यह तर्क दिया है कि एक साथ तीन तीन सड़क का निर्माण कार्य आरंभ किया गया था. सामग्री क्रय हेतु अग्रिम के रूप में राशि निकासी हुई थी. हालांकि उन्होंने यह जानकारी नहीं दी कि यह राशि एक योजना से निकाली गयी थी अथवा अलग अलग योजना से. यह तो जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा कि अग्रिम की राशि नियम के तहत ही निकाली गयी थी अथवा इसके विपरीत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें