खगडि़या : नगर थाना क्षेत्र के बलुआही बस स्टैंड के समीप एनएच 31 पर एक अनियंत्रित ट्रक ने शुक्रवार की देर शाम सड़क के किनारे खड़े तीन लोगों को कुचल दिया. जिस कारण दो लोगों की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी, जबकि गंभीर रूप से घायल एक युवक को लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया.
हालांकि उसकी गंभीर स्थिति को देख चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए उसे रेफर कर दिया है. मिली जानकारी के अनुसार महेशखूंट की ओर से एक डाक पार्सल यान ट्रक नंबर एचआर 55 एस/ 1429 आ रही थी. बलुआही बस स्टैंड के समीप गाड़ी के इंतजार में खड़े दो यात्री तथा एक मैजिक चालक को कुचल दिया. जिसके कारण एक यात्री व एक चालक की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. इतना ही नहीं अनियंत्रित ट्रक ने कई ऑटो को भी ठोकर मार दिया.
मृतक की पहचान गोगरी जमालपुर के रामपुर गांव निवासी मनोज दास(मैजिक चालक) के रूप में किया गया. जबकि दूसरे मृतक की पहचान अब तक नहीं हो पायी है. वहीं गंभीर रूप से घायल यात्री गोगरी निवासी जावीर हुसैन का इलाज सदर अस्पताल में करने के बाद उसे रेफर कर दिया गया है.
इधर घटना स्थल पर नगर सभापति मनोहर कुमार यादव, रविश चंद्र बंटा, शिव राज यादव, चंदन कुमार सिंह,थानाध्यक्ष रंजीत कुमार, टाइगर मोबाइल शिव कुमार आदि ने घायल को बेहतर इलाज के लिए भरती कराया. तथा मृतक के परिजनों को सूचना देते नजर आये. इधर थानाध्यक्ष ने बताया कि ट्रक को जब्त कर लिया गया है. चालक फरार हो गया है.