फोटो है 7 मेंकैप्सन- बैठका में चलाया जा रहा होमियो हॉल.प्रतिनिधि, गोगरी थाना क्षेत्र के बासुदेवपुर पंचायत के शिरनियां गांव के वार्ड 16 में लोगों के बैठने के लिए बैठका का निर्माण कराया गया था़, लेकिन उस बैठका में वषार्ें से अवैध रूप से एक होम्यो हॉल संचालित किया जा रहा है. इससे लोगों को बैठका निर्माण से कोई लाभ नहीं मिल रहा है़ प्रशासन की ओर से आज तक अवैध रूप से संचालित होम्यो हॉल को हटाने की पहल नहीं की गयी है़ ग्रामीण रणवीर कुमार झा ने बताया कि सिकंदर दास नाम के व्यक्ति द्वारा क्लिनिक चलाया जा रहा है़ जब भी क्लिनिक को हटाने के लिए कहा जाता है तो वे इस बात के लिए तैयार नहीं होते हैं़ सरकारी भवन का खुले आम दुरुपयोग हो रहा है़ वहीं चिकित्सक के पास किसी प्रकार की डिग्री भी नहीं है जिससे इलाज के दौरान कभी भी कोई अप्रिय घटना होने की संभावना बनी रहती है. बता दें कि दस साल पूर्व तत्कालीन मुखिया रामशरण यादव के कार्यकाल में लोगों की सुविधा के लिए यह बैठका बनाया गया था़ पहले लोग इसका भरपूर लाभ भी लेते थे लेकिन विगत तीन वर्षों से होम्यो हॉल संचालित किया जा रहा है़ पंचायत की मुखिया कंचन देवी का कहना है कि हमें इस तरह की कोई शिकायत नहीं मिली है़ ग्रामीणों के द्वारा शिकायत मिलने पर कार्रवाई होगी. कहते हैं एसडीओ एसडीओ संतोष झा ने बताया कि इस तरह की शिकायत मिलने पर दोषी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी.
BREAKING NEWS
सरकारी भवन में चल रहा है अवैध रूप से होम्यो हॉल
फोटो है 7 मेंकैप्सन- बैठका में चलाया जा रहा होमियो हॉल.प्रतिनिधि, गोगरी थाना क्षेत्र के बासुदेवपुर पंचायत के शिरनियां गांव के वार्ड 16 में लोगों के बैठने के लिए बैठका का निर्माण कराया गया था़, लेकिन उस बैठका में वषार्ें से अवैध रूप से एक होम्यो हॉल संचालित किया जा रहा है. इससे लोगों को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement