21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलौली के विकास के लिए हरसंभव प्रयास करूंगा : कैसर

अलौली. अलौली के विकास के लिए हर संभव प्रयास करूंगा. उक्त बातें प्रखंड मुख्यालय स्थित लोजपा कार्यालय के सभा कक्ष में शुक्रवार को सांसद चौधरी महबूब अली कैसर ने कही. उन्होंने कहा कि अलौली विकास से काफी अछूता है. जहां जाते हैं वहीं भ्रष्टाचार की शिकायत मिलती है. वे हर संभव अलौली के विकास के […]

अलौली. अलौली के विकास के लिए हर संभव प्रयास करूंगा. उक्त बातें प्रखंड मुख्यालय स्थित लोजपा कार्यालय के सभा कक्ष में शुक्रवार को सांसद चौधरी महबूब अली कैसर ने कही. उन्होंने कहा कि अलौली विकास से काफी अछूता है. जहां जाते हैं वहीं भ्रष्टाचार की शिकायत मिलती है. वे हर संभव अलौली के विकास के लिए कार्य करेंगे. अभिनंदन समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोग मुझे अभिनंदन कर रहे हैं. अभिनंदन तो मुझे आपका करना चाहिए. कैसर ने बताया कि यह विधानसभा हमारे गठबंधन की पार्टी के अनुरूप नहीं था. यह क्षेत्र तो जदयू बाहुल्य क्षेत्र था. उस स्थिति में भी आपने जिस तरह हमे मतदान देकर जीत दिलाया है. आपलोग ही सही मायने में अभिनंदन के हकदार हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा गंठबंधन में जितने भी सांसद जीत कर आये उसमें से मैं एकलौता मुसलिम हूं. स्वास्थ्य, शिक्षा, पुल, पुलिया, बिजली की समस्या भी इस क्षेत्र में है. उन्होंने कहा कि डुमरी पुल को चालू करवाना, मुंगेर में बन रहे गंगा पुल का काम पूरा करवाना, अगुवानी घाट पर पुल का निर्माण जल्द शुरू करना मेरी प्रमुखता है. उन्होंने बताया कि आज का दिन शुभ है. जैसे ही अलौली आने का समय हुआ वैसे ही खबर मिली की उक्त सभी पुल के लिए राशि एवं स्वीकृति मिल गयी है. आपके विश्वास को कभी कम होने नहीं दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि जो हमसे बन पायेगा उसे करने का प्रयास निश्चित करूंगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें