18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रवृत्ति के आस में शिक्षा से दूर बच्चे

पिछड़ा वर्ग के छात्रों को आय प्रमाण पत्र देने की बाध्यताफोटो है 3 में कैप्सन : कतार में खड़े बच्चे प्रतिनिधि, परबत्ताप्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के छोटे-छोटे बच्चे इन दिनों प्रखंड मुख्यालय के आरटीपीएस काउंटर पर दिन भर कतारबद्ध दिखायी देते हैं. गरीब घरों के छात्र-छात्राओं के लिए सरकार द्वारा पोशाक योजना चलायी जा रही […]

पिछड़ा वर्ग के छात्रों को आय प्रमाण पत्र देने की बाध्यताफोटो है 3 में कैप्सन : कतार में खड़े बच्चे प्रतिनिधि, परबत्ताप्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के छोटे-छोटे बच्चे इन दिनों प्रखंड मुख्यालय के आरटीपीएस काउंटर पर दिन भर कतारबद्ध दिखायी देते हैं. गरीब घरों के छात्र-छात्राओं के लिए सरकार द्वारा पोशाक योजना चलायी जा रही है. किंतु इस योजना का लाभ लेने के चक्कर में छात्र छात्राओं की पढ़ाई की बलि दी जा रही है. छोटे छोटे बच्चे जानकारी के अभाव में सुबह से शाम तक जाति, आवासीय तथा आय प्रमाण पत्र बनाने को लेकर लाइन में लगे रहते हैं. गुरुवार को लाइन में लगे सुमित, सुमन, ललिता,कृष्ण कुमार, सपना आदि ने बताया कि छात्रवृत्ति पाने के लिए आय प्रमाण पत्र की आवश्यकता बतायी गयी है. इसलिए हम पिछले सात दिनों से लगे हुए हैं. इस बारे में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अखिलेश कुमार यादव ने बताया कि पिछड़ा वर्ग के छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति का लाभ पाने के लिए एक लाख से कम वार्षिक आय का प्रमाण पत्र देने का प्रावधान किया गया है. ऐसे छात्र छात्राओं के अभिभावकों को ही पहल करना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें