18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन अंचलों में शिविर की तिथि निर्धारित

खगडि़या. ऑपरेशन भूमि दखल देहानी के लिए पंचायत स्तर पर विशेष शिविर लगाये जायेंगे. सदर, परबत्ता तथा बेलदौर के बाद अब चौथम, अलौली तथा गोगरी अंचल में भी पंचायत स्तर पर लगने वाले इस शिविर में पहले यह जानकारी ली जायेगी कि प्रत्येक पंचायत में कितने लोगों को जमीन का परचा दिया गया है. कितने […]

खगडि़या. ऑपरेशन भूमि दखल देहानी के लिए पंचायत स्तर पर विशेष शिविर लगाये जायेंगे. सदर, परबत्ता तथा बेलदौर के बाद अब चौथम, अलौली तथा गोगरी अंचल में भी पंचायत स्तर पर लगने वाले इस शिविर में पहले यह जानकारी ली जायेगी कि प्रत्येक पंचायत में कितने लोगों को जमीन का परचा दिया गया है. कितने लोगों का जमीन का दखल कब्जा है. तथा कितने लोग जमीन से बेदखल हैं. जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कमल सिंह ने बताया कि पहले उक्त जानकारी इकट्ठा की जायेगी फिर अभियान चला कर परचा धारियों को जमीन का कब्जा दिलाया जायेगा. अलौली में शिविर की तिथिशुंभा 15 नवंबर बहादुरपुर 19 नवंबर छिलकौड़ी 22 नवंबर बुधौरा 26 नवंबर सिमराहा 29 नवंबर गोरियामी तीन दिसंबर शहरबन्नी छह दिसंबर मेधौना 10 दिसंबर अलौली 13 दिसंबर रामपुर अलौली 17 दिसंबर अंबा इचरूआ 20 दिसंबर हथवन 24 दिसंबर भिखारी घाट 26 दिसंबर दहमा खैरी खुटहा 29 दिसंबर सहसी तीन जनवरी हरिपुर तीन जनवरी आनंदपुर मारन छह जनवरी गोगरी में शिविर की तिथि17 नवंबर को बन्नी, महेशखूंट, गोछारी, मैरा, बलताड़ा,पैकांत, रामपुर, बोरना, उत्तरी जमालपुर, इटहरी में, 19 नवंबर को बासुदेवपुर, समसपुर, मदारपुर, देवठा, मुश्कीपुर, राटन, पकरैल, दक्षिण जमालपुर में तथा 20 नवंबर को गोगरी, झिकटिया, पसराहा और 21 नवंबर को शेरचकला में शिविर लगाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें