खगड़िया : सभी प्रखंडों में प्रखंड स्तरीय बैंकर्स कमेटी की बैठक की तिथि की घोषणा कर दी गयी है. बुधवार को चौथम व बेलदौर प्रखंड में बैंकर्स कमेटी की बैठक की जायेगी. एलडीएम संतोष कुमार ने बताया कि बैठक में सभी प्रखंड में स्थित सभी बैंक के शाखा प्रबंधक को बुलाया गया है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2013-14 के लिए सभी बैंकों को ऋण वितरण का लक्ष्य दिया जा चुका है.
बैठक में उन्हें ऋण वितरण करने को कहा जायेगा. उन्होंने कहा कि 20 जून को सदर प्रखंड में 21 जून को गोगरी प्रखंड में 26 जून को अलौली प्रखंड में तथा 27 व 28 जून को परबत्ता तथा मानसी में बीएलसीसी की बैठक आयोजित की जायेगी.