18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षकों की कमी दूर करने की मांग को ले चौथम के बोराकोठी मवि में छात्रों ने किया हंगामा, जाम

कब टूटेगी अधिकारियों की नींद स्कूल से बेंच-डेस्क निकालकर सड़क पर छात्रों ने करुआ- बदला घाट सड़क को किया जाम एक शिक्षक कभी कभार आते हैं विद्यालय, छात्रों के पठन-पाठन की व्यवस्था हुई बदतर पहले भी स्कूल में शिक्षकों की संख्या बढ़ाने के लिये छात्रों व अभिभावकों ने किया था आंदोलन चौथम : प्रखंड स्थित […]

  • कब टूटेगी अधिकारियों की नींद
  • स्कूल से बेंच-डेस्क निकालकर सड़क पर छात्रों ने करुआ- बदला घाट सड़क को किया जाम
  • एक शिक्षक कभी कभार आते हैं विद्यालय, छात्रों के पठन-पाठन की व्यवस्था हुई बदतर
  • पहले भी स्कूल में शिक्षकों की संख्या बढ़ाने के लिये छात्रों व अभिभावकों ने किया था आंदोलन
चौथम : प्रखंड स्थित बोराकोठी मध्य विद्यालय जवाहर नगर में शिक्षकों की घोर कमी के कारण पठन-पाठन के बदतर हालात के खिलाफ छात्रों ने जमकर हंगामा किया. हंगामा कर रहे छात्रों का कहना था कि पहली से आठवीं कक्षा के 333 बच्चों को पढ़ाने के लिये मात्र 4 शिक्षक हैं. जिसमें से एक शिक्षक कभी कभार विद्यालय आते हैं.
जो आते भी हैं वे पठन-पाठन में ज्यादा रुचि नहीं लेते हैं. लिहाजा, स्कूल में पठन-पाठन की व्यवस्था चरमरा गयी है. ऐसे में शिक्षकों की संख्या नहीं बढ़ायी जाती है तो बच्चों के भविष्य पर बुरा असर पड़ सकता है.
बताया जाता है कि सुबह 9 बजे स्कूल खुलते ही स्कूली छात्र व छात्राएं बेंच-डेस्क निकालकर सड़क पर आकर करुआ- बदला घाट सड़क को जाम कर दिया. हालांकि कुछ देर बाद ही स्थानीय लोंगों की पहल पर सड़क जाम तोड़ दिया गया. इसके बाद बच्चे स्कूल के गेट में ताला मारकर हंगामा करने लगे.
करुआ मोड़-बदला घाट सड़क किया जाम : बुधवार को स्कूल खुलते ही छात्रों ने शिक्षकों की संख्या बढ़ाने की मांग को ले हंगामा करना शुरु कर दिया. बताते चलें कि विद्यालय में मात्र चार शिक्षकों के भरोसे स्कूल में पठन-पाठन संचालित किया जा रहा है.
हालांकि बाद में हेडमास्टर अरुण कुमार के समझाने के बाद आक्रोशित बच्चे शांत हुए. बताया जाता है कि सुबह 9 बजे स्कूल खुलते ही बेंच-डेस्क निकालकर करुआ- बदला घाट सड़क को जाम कर दिया. हालांकि कुछ देर बाद ही स्थानीय लोगों की पहल पर सड़क जाम तोड़ दिया गया.
स्कूल के गेट में ताला मारकर छात्रों में मचाया बवाल : सड़क जाम तोड़ने के बाद बच्चे स्कूल के गेट में ताला मारकर हंगामा करने लगे. हालांकि 10 बजे स्कूल पहुंचे हेडमास्टर अरुण कुमार गेट का ताला खोलकर सभी आक्रोशित बच्चों को अंदर ले गये.
इधर छात्रों ने बताया कि यहां शिक्षकों की घोर कमी है. पहली से आठवीं कक्षा में नामांकित 300 से अधिक बच्चों को पढ़ाने के लिये मात्र चार शिक्षक हैं. जिसमें एक शिक्षक शशिभूषण कुमार कभी-कभी आते हैं. छात्रों ने बताया कि शिक्षकों की संख्या बढ़ाने के लिये कई बार अधिकारियों से मांग की गयी लेकिन अनसूना कर दिया गया.
बोले, अधिकारी
मवि बोराकोठी में शिक्षकों की कमी है. पूर्व में प्रतिनियोजन में शिक्षक थे. फिलहाल शिक्षकों की कमी दूर करने के लिए डीईओ से मार्गदर्शन लिया जा रहा है. जल्द ही शिक्षकों की कमी दूर लिया जायेगा.
अरुण यादव, बीइओ, चौथम
बुधवार को भी गायब थे एक शिक्षक
मौके पर छात्रों ने बताया कि बुधवार को भी शशिभूषण बिना सूचना स्कूल से अनुपस्थित हैं. इधर हेडमास्टर ने भी माना कि शिक्षकों की कमी से पठन-पाठन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. एचएम अन्य कार्यों में ही व्यस्त रहते हैं.
एक शिक्षक अक्सर गायब ही रहते हैं. यहां शिक्षकों की मांग को लेकर पहले भी छात्र व ग्रामीण हंगामा कर चुके हैं. जिस कारण पूर्व में दो शिक्षकों को स्कूल में प्रतिनियोजन किया गया था. बाद में प्रतिनियोजन रद्द कर दिया गया. लेकिन नये शिक्षकों को नहीं भेजा गया. लिहाजा, पठन-पाठन व्यवस्था चरमरा गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें