खगड़िया : जिले में मंगलवार को आंधी व ओलावृष्टि से भारी तबाही हुई है. ओलावृष्टि की चपेट में आने से परबत्ता प्रखंड के पांच पंचायत बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. करीब 100 से अधिक लोग घायल हैं. प्राकृतिक आपदा के कारण पूरे जिले में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. साथ ही सैकड़ों एकड़ में लगी गेहूं, मक्का सहित अन्य फसलें बर्बाद हो गयी.
Advertisement
खगड़िया : जिले में मंगलवार को आंधी व ओलावृष्टि से भारी तबाही हुई है. ओलावृष्टि की चपेट में आने से परबत्ता प्रखंड के पांच पंचायत बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. करीब 100 से अधिक लोग घायल हैं. प्राकृतिक आपद
खगड़िया : जिले में मंगलवार को आंधी व ओलावृष्टि से भारी तबाही हुई है. ओलावृष्टि की चपेट में आने से परबत्ता प्रखंड के पांच पंचायत बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. करीब 100 से अधिक लोग घायल हैं. प्राकृतिक आपदा के कारण पूरे जिले में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. साथ ही सैकड़ों एकड़ में लगी […]
बताया जाता है कि तीन तीन किलो वजन तक का पत्थर गिरने से खपरैल व एसबेसटस के मकान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये हैं. साथ की आसमान से गिर रहे पत्थर की चपेट में आकर खेतों सहित बहियार में काम कर रहे दर्जनों लोग घायल हो गये. पत्थर गिरने से किसी का माथा फट गया, कई लोगों हाथ फट गया है. सभी घायलों को परबत्ता पीएचसी सहित अन्य अस्पताल में इलाज के लिये भर्ती किया गया है. जिसमें से 40 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. कई लोगों को इलाज के लिये सदर अस्पताल खगड़िया भेजा गया है.
खगड़िया के गोगरी अनुमंडल के परबत्ता में भारी तबाही हुई है. वहीं मानसी, चौथम, अलौली सहित पूरे जिले में प्रकृति ने कहर बरपाया है. जगह जगह पेड़ गिर गये हैं. आंधी के बाद विद्युत आपूर्ति व्यवस्था चरमरा गयी है. परबत्ता, पसराहा सहित कई अन्य इलाके में विद्युत आपूर्ति ठप हो गयी.
इधर, डीएम अनिरुद्ध कुमार ने कृषि विभाग सहित सभी प्रखंडों के बीडीओ को आंधी व ओलावृष्टि से हुई क्षति का आकलन का रिपोर्ट तलब किया है. साथ ही सभी घायलों को 4300 रुपये दिये जायेंगे. जिससे परेशान लोगों को कुछ राहत मिल सके. इसके अलावा गृह व फसल क्षति का आकलन कर दो दिनों के अंदर रिपोर्ट मांगा गया है. ताकि मुआवजा का तुरंत वितरण किया जा सके.
अभी खतरा टला नहीं है
इधर, मौसम विभाग की मानें तो 12 व 13 अप्रैल को इसी तरह के मौसम हो सकते हैं. खगड़िया में कार्यरत मौसम वैज्ञानिक पूजा कुमारी ने बताया कि ओलावृष्टि की भी आशंका है. परबत्ता बीडीओ रविशंकर कुमार ने दर्जनों गांवों का दौरा करने के बाद बताया कि कोलवारा,तेलिया बथान, थेभाय,भरसो सहित कई जगहों पर व्यापक पैमाने पर क्षति हुई है.जिसमें बड़ी संख्या मे लोग घायल हुए हैं. सबसे पहले घायलों को दो एंबुलेंस के जरिए अस्पताल भेज जा रहा है. अबतक तीन लोगों को खगड़िया भेजा गया है. जिसका इलाज अस्पतालों में किया जा रहा है. वहीं बीडीओ ने बताया कि सभी जगहों पर क्षति का आकलन कर आपदा विभाग को जल्द भेजा जाएगा.
परबत्ता में ओलावृष्टि की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल चार दर्जन लोगों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज जारी
दो से तीन किलो के पड़े ओले, बाहर में लगे वाहन, बाइक सहित अन्य सामानों की बड़े पैमाने पर हुई क्षति, खपरैल व एसबेसटस के मकान तबाह
क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति चरमरायी, मौसम विभाग ने आगामी 12-13 अप्रैल को भी आंधी व ओलावृष्टि की जतायी आशंका
डीएम ने कृषि पदाधिकारियों सहित बीडीओ से प्रभावित इलाकों में हुई क्षति का आकलन कर मांगी रिपोर्ट
शिविर लगा कर सभी घायलों को 43-43 सौ रुपये मुआवजा देने का आदेश, प्रभावित इलाकों में पहुंचे अधिकारी
आलोवृष्टि व आंधी से क्षति के मुआवजे की मांग
पसराहा प्रतिनिधि के अनुसार, थाना क्षेत्र के सोंडिहा,महद्दीपुर,बंदेहरा, दीना चकला ,वावू चकला समेत परबत्ता एवं गोगरी प्रखंड के दर्जनों गांव आंधी एवं ओलावृष्टि से हुये नुकसान से लोगों खासकर किसानों की कमर टूट गयी है. पूर्व पंसस रोहिण सिंह,सरपंच मंजू देवी ,महद्दीपुर पंचायत के मुखिया राजेन्द्र सिंह,पसराहा पंचायत के मूखिया नीतु कुमारी,सोंडीहा समिति राजीव कुमार ,पसराहा पंसस रणधीर कुमार,वार्ड राजीव कुमार,उपेन्द्र सिंह,पंच जयचंद सिंह,अंजय रजक ,मनोज पासवान,राधेश्याम ,मुनेश्वर साह,कामरेड सच्चिदानंद सिंह,महंथ सिंह सैकड़ों लोगों ने प्राकृतिक आपदा से घर ,मकान, दुकान, फसल, गाड़ी आदि की नुकसान का जायजा लेकर उचित मुआवजा देने की मांग की है. राजस्व कर्मचारी अभिराज ने बताया कि सूचना मिलने पर सोंडिहा एवं शेरचकला आदि गांवों में घर एवं फसल को भारी नुकसान पहुंचा है. आंधी एवं ओलावृष्टि से पसराहा थाना के आवासीय भवन को भी क्षति हुई है.
मानसी में भी टूटा प्रकृति का कहर
प्रकृति के कहर ने मानसी में भी कहर बरपाया है. ओलावृष्टि व आंधी के कारण फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है. जगह जगह पेड़ गिर गये हैं. छोटी बलहा के निकट सड़क पर एक पीपल का पेड़ गिर जाने से घंटो जाम रहा. स्थानीय लोगों की मदद से सड़क पर से पेड़ हटा कर आवागमन शुरु करवाया गया. सैदपुर के किसान शत्रुघ्न प्रसाद सिंह, विवेकानंद मेहता, राजेश सिंह, कुलदीप पटेल ,अजय सिंह, संजय सिंह, विभूति कुमार सिंह, बालेश्वर सिंह, रोशन सिंह, मिथिलेश कुमार सिंह, परमानंद सिंह,राजेन्द्र रजक सतीश कुमार,गंगाधर यादव, ऋषिदेव यादव, छेदी राय,बिजेन्दर यादव,संगीत कुमार, विपिन यादव, पवन यादव,महेन्द्र यादव,रंजीत यादव सहित दर्जनो किसानों ने बताया कि आंधी व ओलावृष्टि व बारिश के कारण फसल बर्बाद हो गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement