Advertisement
कट्टा के साथ पांच युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
परबत्ता : पुलिस ने एक कट्टा के साथ पांच युवक को गिरफ्तार किया है. पूछताछ के बाद युवक ने स्वीकार किया कि वे लोग बाइक छिनतई की घटना को पुन: अंजाम देने वाले थे. थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर प्रखंड के खीराडीह पंचायत के श्रीरामपुर ठुठी गांव से छापेमारी […]
परबत्ता : पुलिस ने एक कट्टा के साथ पांच युवक को गिरफ्तार किया है. पूछताछ के बाद युवक ने स्वीकार किया कि वे लोग बाइक छिनतई की घटना को पुन: अंजाम देने वाले थे. थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर प्रखंड के खीराडीह पंचायत के श्रीरामपुर ठुठी गांव से छापेमारी कर पांचों युवक को गिरफ्तार किया गया. जांच के दौरान एक युवक के कमर से कट्टा बरामद किया गया.
थानाध्यक्ष ने बताया कि बीते 9 मार्च को सियादतपुर अगुवानी पंचायत के डुमरिया बुजुर्ग मोड़ के पास अपराधियों ने कवेला पंचायत के बलहा गांव से राकेश शर्मा को पीट पीट कर उनकी बाइक छिन लिया. उक्त मामले में राकेश द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. उन्होंने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गयी है.
सूचना मिली की सोमवार को भी एक जगह पांच युवक घटना को अंजाम देने के लिये मिटिंग कर रहा है. सूचना मिलते ही छापेमारी करते ही पांच युवक को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि श्रीरामपुर ठुठी गांव के विपुल कुमार, विश्वकर्मा सिंह, बिट्टू सिंह, शिवदानी सिंह, सन्नी झा, सूरज कुमार को गिरफ्तार किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement