परबत्ता : प्रखंड के गोगरी नारयणपुर जीएन बांध पर लगार गांव में बुधवार की देर रात एक दुकान में आग लगने से हजारों का सामान जलकर राख हो गया. पीड़ित दुकानदार लगार निवासी रणवीर यादव ने असामाजिक तत्वों द्वारा दुकान में आग लगाने की आशंका जताते हुए पुलिस से शिकायत की है. मिली जानकारी के मुताबिक लगार उपस्वास्थ्य केन्द्र से करीब सौ मीटर आगे जीएन बांध पर दो महीने पहले रणवीर कुमार ने गुमटीनुमा दुकान बनाकर चाय पान आदि बेचने का काम शुरू किया था.
कुछ दिनों के बाद राजीव ठाकुर ने बगल में झोपड़ी नुमा दुकान बनाकर सैलून की दुकान खोला. जबकि सिंटू यादव भी पास में हीं अंडा का दुकान लगाते थे. रात होने पर ये दोनों भी अपना अपना समान इसी गुमटी दुकान में रखते थे. पीड़ित दुकानदार ने बताया कि देर शाम अन्य दिनों की तरह वे दुकान बंद कर अपने घर चले गए थे.