खगड़िया : जिले के तीन लाख से अधिक परिवारों को जून माह में केरोसिन से वंचित रहना पड़ सकता है. क्योंकि अब तक वर्ष 13-14 के लिए राशन व केरोसिन उठाव के लिए जिले को कूपन प्राप्त नहीं हुआ है. इससे केरोसिन की समस्या से आमलोगों को इस माह जूझना पड़ सकता है. क्योंकि राशन का वितरण विलंब से हो रहा है.
इस कारण बीपीएल व अंत्योदय परिवार के लोगों को अनाज तो मिल जायेगा, लेकिन केरोसिन का उठाव करने वाले तीन लाख 75 हजार परिवारों को जून माह के केरोसिन से वंचित रहना पड़ सकता है. मालूम हो कि गत कुछ वर्षो से कूपन के ही आधार पर लोगों को राशन व केरोसिन दिया जाता है. एक वर्ष के लिए एक साथ लाभुकों को दोनों कूपन दिये जाते हैं. जून माह से आगामी वर्ष के मई माह तक का कूपन दिया जाता है. वर्ष 13-14 के लिए इस जिले में कूपन अब तक नहीं भेजा गया है.
विभागीय जानकारों की मानें तो अगले एक दो दिनों में विभाग के द्वारा कूपन भेजे जा सकते हैं. इन्हीं लोगों के अनुसार अगर कूपन प्राप्त भी होते हैं तो वितरण में कम से कम 20 से 25 दिन लग ही जायेंगे. ऐसे में जून माह का केरोसिन वितरण प्रभावित हो सकता है.