बेलदौर : प्रखंड मुख्यालय के ई किसान भवन में प्रमुख के चुनाव के लिए पंचायत समिति सदस्यों की विशेष बैठक सोमवार को हुई. बैठक की अध्यक्षता गोगरी एसडीओ सुभाष चंद्र मंडल ने किया. मौके पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी, अंचलाधिकारी अमित कुमार सिंह, थाना अध्यक्ष दीपक कुमार समेत सुरक्षा बल के जवान मौजूद थे. प्रखंड प्रमुख चुनाव में दो उम्मीदवार पूर्व प्रमुख रंजू देवी एवं विकास कुमार ने अपनी दावेदारी दर्ज की. इसके बाद चुनाव की प्रक्रिया अपनायी गयी.
जिसमें सभी समिति अपने अपने पक्ष के उम्मीदवारों को मत दिया. वोट की प्रक्रिया खत्म होने के बाद मतों की गिनती की गयी. जिसमें विकास पासवान को 12 मत प्राप्त हुआ, एवं पूर्व प्रमुख रंजू देवी को 10 मत प्राप्त हुआ. विकास कुमार को दो मतों की बढ़त से निर्वाचित घोषित कर दिया गया. विजेता प्रत्याशी विकास कुमार अपने समर्थकों के साथ जश्न मनाते हुए आसपास के ईलाके का भ्रमण कर सभी को इस जीत की बधाई देने में जुट गये.
विदित हो कि प्रमुख पद के इस चुनाव पर पर्दे के पीछे कई राजनीतिज्ञों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी थी. लोग सुबह से ही चुनाव की स्थिति एवं इसके परिणाम जानने को लेकर मोबाइल से एक दूसरे से संपर्क साधे हुए थे. प्रखंड प्रमुख का चुनाव हो हंगामे के बीच संपन्न होते ही इलाके की राजनीतिक सरगर्मी अब तेज हो गयी है. इसके बावजूद समर्थक समेत आम लोगो में भरोसा है कि प्रमुख पद की गरिमा एवं विकास कार्यों को पूरा करने में विकास अहम भूमिका निभायेंगे.