23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खगड़िया के माड़र में शहीद की मूर्ति तोड़ी, तिरंगे को फाड़ा

शहीद प्रभु नारायण स्मारक कमेटी के सचिव ने आवेदन देकर दोषियों को चिह्नित कर की कार्रवाई की मांग खगड़िया : मोरकाही थाना के सामने स्थित शहीद प्रभु नारायण पार्क में बने स्मारक में लगी शहीद की मूर्ति व तिरंगे को असामाजिक तत्वों ने बुधवार को क्षतिग्रस्त कर दिया. दिन-दहाड़े की हुई घटना की खबर धीरे […]

शहीद प्रभु नारायण स्मारक कमेटी के सचिव ने आवेदन देकर दोषियों को चिह्नित कर की कार्रवाई की मांग

खगड़िया : मोरकाही थाना के सामने स्थित शहीद प्रभु नारायण पार्क में बने स्मारक में लगी शहीद की मूर्ति व तिरंगे को असामाजिक तत्वों ने बुधवार को क्षतिग्रस्त कर दिया. दिन-दहाड़े की हुई घटना की खबर धीरे धीरे इलाके में आग की तरह फैल गयी. शहीद के घर में उसके स्मारक के साथ हुई इस घटना से जहां सभ्य ग्रामीण मर्माहत होने के साथ आक्रोशित भी हैं. घटना की सूचना मिलते ही शहीद प्रभु नारायण स्मारक कमेटी के सचिव विजय कुमार सिंह, सीपीएम के जिला मंत्री संजय कुमार, युवा शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष नागेन्द्र सिंह त्यागी, रालोसपा के अध्यक्ष अमित कुमार मंटू, जवाहर सिंह, नर्सिंग मंडल सहित सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंच गये.
घटना की सूचना डीएम को दी गयी. इसके बाद सदर बीडीओ मौके पर पहुंच कर घटना में शामिल लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई का आश्वासन ग्रामीणों को दिया है. इधर, स्मारक कमेटी के सचिव विजय सिंह के आवेदन पर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपितों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है.
घटना को लेकर आवेदन मिला है. इसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों की तलाश तेज कर दी गयी है. घटना में शामिल अपराधी चाहे जहां छुपे हो, पुलिस के चंगुल से बच नहीं पायेंगे. जल्द ही सभी आरोपितों को सलाखों के पीछे भेज दिया जायेगा.
अविनाश चन्द्र, थानाध्यक्ष, मोरकाही.
भारत की आजादी की लड़ाई के दौरान माड़र के लाल प्रभु नारायण मुंगेरिया चौक पर अपने साथियों के साथ प्रदर्शन के दौरान अंग्रेजों की गोली लगने से शहीद हो गये थे. आज शहीद को सम्मान देने की बजाय उसके स्मारक की मूर्ति तोड़ने की घटना की जितनी निंदा की जाय कम है. 13 अगस्त को शहीद दिवस से पहले इस तरह घटना सभ्य समाज पर कलंक के समान है. घटना में शामिल सभी आरोपितों पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करना चाहिए.
नागेन्द्र सिंह त्यागी, युवा शक्ति प्रदेश अध्यक्ष
बुधवार की शाम लगभग चार बजे ग्रामीण नर्सिंग मंडल ने मोबाइल पर शहीद प्रभु नारायण स्मारक में लगी मूर्ति व तिरंगे को क्षतिग्रस्त करने की घटना की सूचना देते हुए तुरंत आने को कहा. मौके पर पहुंचने पर देखा कि शहीद की मूर्ति का नाक टूटा हुआ था. राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का आधा भाग क्षतिग्रस्त कर दिया गया था. घटना के बाद लेकर थाना में आवेदन देकर आरोपितों पर कड़ी कारवाई की मांग की गयी है. आगामी 13 अगस्त को शहीद प्रभु नारायण के शहीद दिवस की तैयारी चल रही थी और इधर, असमाजिक तत्वों ने ऐसे घिनौनी करतूत को अंजाम दे दिया.
विजय कुमार सिंह, सचिव, शहीद प्रभु नारायण स्मारक कमेटी .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें