बेलदौर : थाना क्षेत्र के सकरोहर गांव में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने लूट की योजना बनाते दो अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी की पहचान सकरोहर गांव के पंकज मिस्त्री एवं राजकुमार सिंह के रूप में की गयी है. पुलिस ने गुप्त सूचना पर पहले पंकज को गिरफ्तार किया. उसके निशानदेही पर पुलिस ने राजकुमार को गिरफ्तार किया.
दोनों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस राजकुमार के घर पर छापामारी की. छापामारी के दौरान पुलिस ने एक देसी कट्टा, दस जिंदा 315 बोर की गोली, दो लूटी गई मोबाईल, एक बिंदोलिया, एक चाकू एवं तीन बोतल रॉयल स्टेज शराब भी बरामद किया है. पुलिस ने तीनों अपराधी के पहचान कर उसकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि आर्म्स एवं शराब बरामदगी के मामले में आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई की जा रही है.