परबत्ता : परबत्ता प्रखंड अंतर्गत लगार पंचायत के बिशौनी गांव निवासी रमेन्द्र कुमार मिश्र उर्फ नंदू जी, रीता मिश्र के पुत्र पियूष राज मिश्र ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-संयुक्त प्रवेश परीक्षा मेन 2018 में सफलता प्राप्त कर इंजीनियरिंग में अपना परचम लहराया है. उन्हें 63000वां रैक प्राप्त हुआ है. पियूष ने यह सफलता को पहले से हीं लगातार जारी रखते हुए भी आइटी वेल्लौर,एस आर एम चैन्नई, एवं के आइआइटी भुवनेश्वर की परीक्षा में भी उत्तीर्ण किया.
सफलता के बाद पियूष के बधाई देने के लिए उनके घर ग्रामीणों की भीड़ लगी हुई है. पियूष 10वीं की पढाई जिले के गोगरी जमालपुर स्थित पीएल शिक्षा निकेतन श्री शिरनियां से पूरी की थी. वहीं 10वीं की परीक्षा में उन्होंने टेन सीजीपीए अंक हासिल किया था. जबकि उसी स्कूल से वे वर्ष 2018 के इंटर बोर्ड की परीक्षा की एपीयरिंग कैंडिडेट हैं. पियूष के पिता रमेन्द्र कुमार मिश्र उर्फ नंदू जी गोगरी प्रखंड के मध्य विद्यालय मुश्कीपुर कोठी में शिक्षक पद पर कार्यरत है. पियूष के पिता शिक्षा के प्रति युवाओं को सब दिन प्रेरित करते रहे है. उनके चाचा तुषार कांत मिश्र उर्फ बिट्टू ने कहा कि पियूष बचपन से ही लगनशील छात्र रहा है. जिसका फल आज लोगों के बीच आया.