23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतगणना तक सतर्क रहने का निर्देश

खगड़ियाः लोकसभा चुनाव के बाद शनिवार को जिले के सभी पुलिस पदाधिकारियों की बैठक पुलिस अधीक्षक कार्यालय कक्ष में हुई. बैठक में पुलिस अधीक्षक दीपक वर्णवाल ने जिले के सभी थानाध्यक्षों को लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण सफल कराने को लेकर धन्यवाद दिया. उन्होंने पुलिस के पदाधिकारियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इसी तरह 16 […]

खगड़ियाः लोकसभा चुनाव के बाद शनिवार को जिले के सभी पुलिस पदाधिकारियों की बैठक पुलिस अधीक्षक कार्यालय कक्ष में हुई. बैठक में पुलिस अधीक्षक दीपक वर्णवाल ने जिले के सभी थानाध्यक्षों को लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण सफल कराने को लेकर धन्यवाद दिया.

उन्होंने पुलिस के पदाधिकारियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इसी तरह 16 मई तक सभी पुलिस पदाधिकारी सजग रहे. एसपी ने सभी थानाध्यक्षों को बारी बारी से अपराध से निबटने के लिए कई टिप्स की जानकारी दी. एसपी ने फसल कटनी के दौरान अपराधियों के कुकृत्य पर भी नजर रखने का निर्देश दिया. एसपी ने मतगणना हॉल के बाहर की सुरक्षा तथा प्रत्याशियों की सुरक्षा को लेकर भी कई निर्देश दिये.

मौके पर एएसपी राजीव रंजन, गोगरी डीएसपी राकेश कुमार, नगर थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, मुफस्सिल थानाध्यक्ष रामदुलार, पसराहा थानाध्यक्ष राजेश कुमार यादव, बेलदौर थानाध्यक्ष विश्वरंजन सिंह, पौरा थानाध्यक्ष सुनील कुमार सहनी, गंगौर ओपी अध्यक्ष अभिषेक कुमार, मानसी थानाध्यक्ष रामउदय तिवारी, चित्रगुप्त नगर थानाध्यक्ष माधव कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें