11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जन वितरण व्यवस्था और दुरुस्त करने की कवायद शुरू

एसएफसी गोदामों पर मापक यंत्र दुरुस्त करने के निर्देश अनाज उठाव के लिए गोदाम पर डीलरों के जाने पर लगी पाबंदी पीडीएस दुकानों की नियमित जांच व रिपोर्ट देने के भी आदेश जारी खगड़िया : जनवितरण दुकानों को और पारदर्शी बनाने सहित लचर व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर कई आदेश जारी हुए हैं. ये […]

एसएफसी गोदामों पर मापक यंत्र दुरुस्त करने के निर्देश

अनाज उठाव के लिए गोदाम पर डीलरों के जाने पर लगी पाबंदी
पीडीएस दुकानों की नियमित जांच व रिपोर्ट देने के भी आदेश जारी
खगड़िया : जनवितरण दुकानों को और पारदर्शी बनाने सहित लचर व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर कई आदेश जारी हुए हैं. ये आदेश राज्य स्तर से खाद्य एवं आपूर्ती संरक्षण विभाग के द्वारा जारी किये गये हैं. विभागीय जानकार बताते हैं कि राज्य स्तर से जारी आदेश का अगर जिला स्तर पर शत-प्रतिशत अनुपालन कराया गया तो जन वितरण प्रणाली में अनियमितता से संबंधित प्राप्त होने वाली शिकायतें काफी हद तक कम हो जायेगी. बताया जाता है कि विभागीय विशेष सचिव भरत कुमार दूबे ने डीएम को पत्र लिखकर जिले में कई व्यवस्थाएं दुरुस्त करने को कहा है. जिससे कि गड़बड़ियों पर रोक लगाई जा सके.
डीलरों को कम अनाज देने पर कार्रवाई
पीडीएस व्यवस्था को सुदृढ़ करने को निर्देश एसएफसी से आरंभ करने को कहा गया है. यह शिकायतें व बातें लगातार सामने आती रही है कि डीलरों को एसएफसी गोदामों पर तौल कर खाद्यान नहीं दिए जाते. जिस कारण डीलरों को उचित मात्र से कम ही अनाज मिल पाता है. कभी-कभी कम अनाज मिलने की वजह से डीलरों को उपभोक्ताओं के साथ बेइमानी करनी पड़ जाती है
यानि कम अनाज देना इनकी मजबूरी बन जाती है. इस गड़बड़ी को दूर करने के लिए डीलरों को गोदामों पर तौल कर अनाज उपलब्ध कराने को कहा गया है. इसके लिए सभी गोदामों पर उपलब्ध माप तौल यंत्र को दुरुस्त करने के निर्देश जारी किये गये हैं. राज्य स्तर जारी आदेश में यह साफ कर दिया गया है कि अगर डीलरों को अनाज कम दिये गये, माप-तौल यंत्र को दुरुस्त कराने में उदासीनता बरती गयी तो एसएफसी प्रबंधक सहित गोदाम सहायक प्रबंधक/अपर जिला प्रबंधक के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.
डीलर के गोदाम पहुंचने पर लगी पाबंदी
अनाज उठाव करने जन वितरण दुकानदार एसएफसी गोदामों पर नहीं जाएंगे. डीलरों के गोदाम पहुंचने पर भी राज्य स्तर से पाबंदी लगायी गयी है. उल्लेखनीय है कि यह व्यवस्था पूर्व से लागू है. लेकिन इसके बावजूद अनाज उठाव करने डीलर गोदामों तक पहुंचते रहें हैं. राज्य स्तर तक यह बातें पहुंचने के बाद डीलरों के गोदामों पर लगी रोक को सख्ती से अनुपालन कराने को कहा गया है. गौरतलब है कि डोर स्टेप डिलिवरी के तहत डीलरों के गोदामों तक अनाज पहुंचाने की व्यवस्था काफी दिनों से लागू है. लेकिन फिर भी डीलर गोदामों तक अनाज उठाव के लिए पहुंचते रहे हैं. सूत्र की माने तो गोदामों पर हमेशा से डीलरों को परेशान किया जाता रहा है़
जांच करने व रिपोर्ट देने के भी आदेश
गोदामों एवं उठाव व्यवस्था को दुरुस्त करने के साथ-साथ पीडीएस दुकानों पर भी पारदर्शिता बनाए रखने एवं गड़बड़ियों को दूर करने के लिए नियमित रूप से दुकानों की जांच करने के भी आदेश दिए गए हैं. जांच के बाद जांच पदाधिकारी को विभागीय वेबसाइट पर भी अपलोड करने को कहा गया है ताकि जिले से लेकर राज्य स्तर के भी अधिकारी आसानी से जांच रिपोर्ट का अवलोकन कर सकें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें