परबत्ता : बीडीओ डॉ कुंदन कुमार को बम से उड़ाने की धमकी माओवादी के एरिया कमांडर भवेश यादव ने दी है. भवेश ने रजिस्टर्ड डाक से पत्र भेज कर कहा कि पंचायत सचिव इंद्र कुमार यादव के विरुद्ध दर्ज प्राथमिकी वापस लो, वह मेरा आदमी है. पत्र में लिखा है कि वह समय-समय पर लेवी भी देता है. यदि वह जेल गया तो तुम्हारी खैर नहीं.
अच्छा यही होगा कि तुम केस वापस लो. यदि ऐसा नहीं किया तो तुम्हें सपरिवार बम से उड़ा देंगे. बीडीओ ने बताया कि निबंधित डाक से पत्र मिला है. जिसमें प्रेषक का नाम महेशखूंट थाना क्षेत्र के पकरैल गांव निवासी रविश कुमार यादव लिखा है. बीडीओ ने बताया कि कुछ दिन पूर्व पसराहा थाना में बंदेहरा पंचायत के पूर्व मुखिया, पंचायत सचिव के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. उक्त मामले में पुलिस ने कांड संख्या 108/17 दर्ज किया था. जिसमें इंद्र कुमार यादव के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है. इधर, एसपी मीनू कुमारी के द्वारा बीडीओ की सुरक्षा के मद्देनजर सुरक्षा गार्ड उपलब्ध कराया गया है.