3800 कर्जदारों को मिलेगी राहत
Advertisement
डिफॉल्टर कर्जदारों को सौगात, आधा ऋण होगा माफ
3800 कर्जदारों को मिलेगी राहत नौ दिसंबर के पहले ऋण जमा करने वालों को मिलेगा माफी का लाभ खगड़िया : ऋण लेकर बैंक को राशि वापस नहीं कर पाने वाले मजबूर कर्जदारों को ऋण माफी की बड़ी सौगात दी गयी है. एसबीआई ने वर्षों से कर्ज में डूबे कर्जदारों के पचास फीसदी ऋण माफ करने […]
नौ दिसंबर के पहले ऋण जमा करने वालों को मिलेगा माफी का लाभ
खगड़िया : ऋण लेकर बैंक को राशि वापस नहीं कर पाने वाले मजबूर कर्जदारों को ऋण माफी की बड़ी सौगात दी गयी है. एसबीआई ने वर्षों से कर्ज में डूबे कर्जदारों के पचास फीसदी ऋण माफ करने का निर्णय लिया है. बैंक के द्वारा ऋण माफी को लेकर आदेश जारी किये गये हैं. जानकारी के मुताबिक इस ऋण माफी का लाभ वैसे सभी ऋणी उठा सकेंगे जिनके खाते पहले ही एनपीए घोषित हो चुके है तथा इसके बाद भी ऋण जमा नहीं करने की वजह से जिनपर बैंक ने सर्टिफिकेट केस दर्ज कराया है.
डिफॉल्टर के बाद राशि वसूली के दर्ज सर्टिफिकेट वाले ऋणी के अधिकतम पचास फीसदी ऋण माफ किये जायेंगे. ऐसे बकायेदारों को राहत देने के लिए एसबीआई ने ऋण समाधान योजना लाई है. जो जिले के साथ-साथ दूसरे जिले में भी लाया गया है. इस योजना के तहत उक्त श्रेणी के कर्जदारों को आधे ऋण की माफी दी जा रही है. ऋण समाधान योजना के तहत 9 दिसंबर के पहले बकाये की राशि जमा करने वाले ऋणी के ही ऋण माफ किये जाने की बातें कही गयी है. उक्त तिथि के पूर्व ऋणी को राशि जमा कराने को कहा गया है. इस स्कीम की जानकारी ऐसे कर्जदारों तक पहुंचाने की जिम्मेवारी संबंधित शाखा को दी गयी है. एक साथ सभी राशि जमा करने वाले को कुछ अन्य राहत भी दिये जाने की बातें कही गयी है.
38 सौ कर्जदारों को होगा फायदा
सूत्र बताते हैं कि ऋण माफी निर्णय किसी भी बैंक के लिए नुकसानदेय साबित होता है. ऐसे निर्णय से बैंकों को नुकसान होता है, लेकिन बैंकों की इस प्रकार की कभी-कभी मजबूरी बन जाती है, ताकि ऋण माफी का फायदा देकर कर्जदारों के पास फंसी राशि की वसूली की जा सके. बैंक सूत्र की माने तो सभी बैंकों की एक बड़ी राशि डिफॉल्टर कर्जदारों के पास है. शायद यह राशि एक अरब रुपये के आसपास तक है. अन्य बैंकों के साथ-साथ एसबीआई की करोड़ों रुपये ऐसे बकायेदारों के पास काफी समय से फंसी हुई है. जानकार बताते है कि बैंक को भले ही इस ऋण माफी के निर्णय से नुकसान हो, लेकिन इसका फायदा करीब 38 सौ वैसे डिफॉल्टर कर्जदारों को होगा जिनके द्वारा ऋण की राशि जमा नहीं करने के कारण बैंक ने उनपर वसूली के सर्टिफिकेट केस दर्ज करा रखा है. जानकार बताते है कि अगर यह माफी योजना सफल हुई तो बैंक की भी लंबे समय से फंसी 35 करोड़ रुपये से अधिक राशि एसबीआई के खजाने में वापस आ जायेगी.
कहते हैं रिजनल मैनेजर
एसबीआई के रिजनल मैनेजर मनोज कुमार सिन्हा ने कहा कि बैंक कर्ज में डूबे हजारों डिफॉल्टर कर्जदारों के पचास फीसदी तक के ऋण को माफ करने का फैसला लिया है. 9 दिसंबर के पहले राशि जमा करने वालों को ऋण माफी का लाभ मिलेगा. एक साथ पूरी राशि जमा कराने वाले ऋणी को विशेष उपहार भी दिये जायेंगे. सभी शाखा प्रबंधक को निर्देश दिये गये हैं ताकि इस ऋण माफी की पात्रता रखने वाले ऋणी को इसकी जानकारी मिल सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement