पसराहाः प्रखंड के सर्किल नंबर 1 के देवठा पंचायत के फुटबॉल मैदान में गुरुवार को लोजपा प्रमुख राम विलास पासवान ने खगड़िया संसदीय क्षेत्र के भाजपा लोजपा के संयुक्त उम्मीदवार चौधरी महबूब अली केसर के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस मौके पर उनके साथ भाजपा नेता सह बिहार विधान सभा के विपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव भी मौजूद थे.
इस मौके पर लोजपा प्रमुख राम विलास पासवान ने कहा कि इस बार का लोक सभा चुनाव विकास के मुद्दे पर लड़ा जा रहा है, जिसे हर वर्ग संप्रदाय के लोग समर्थन दे रहे हैं. वहीं बिहार विधान सभा में प्रतिपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव ने कहा कि केंद्र की कांग्रेस सरकार भ्रष्टाचार की आकंठ में डूबी है. वर्तमान केंद्र सरकार को विकास से कोई लेना देना नहीं है. इस मौके पर भाजपा के जिलाध्यक्ष रामानुज चौधरी, पूर्व विधायक सुनीता शर्मा, पूर्व मुखिया छत्तर शर्मा आदि मौजूद थे. जबकि लोजपा प्रत्याशी चौधरी महबूब अली केसर चुनावी सभा स्थल पर नहीं पहुंच सके.