23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टैंड अप योजना से महिलाओं को मिलेगा रोजी रोजगार

खगड़िया : दूसरों के सामने काम के लिए अब महिलाओं को मोहताज नहीं होना पड़ेगा. क्योंकि स्टैंड अप योजना से महिलाओं को रोजी रोजगार मिलेगा. स्टैंड अप योजना का लाभ प्राप्त कर महिलाएं स्वयं तो रोजगार प्राप्त कर सकेंगी. साथ ही दूसरों को भी रोजगार मुहैया करा पायेंगी. स्टैंप अप योजना से लोग अनजान है. […]

खगड़िया : दूसरों के सामने काम के लिए अब महिलाओं को मोहताज नहीं होना पड़ेगा. क्योंकि स्टैंड अप योजना से महिलाओं को रोजी रोजगार मिलेगा. स्टैंड अप योजना का लाभ प्राप्त कर महिलाएं स्वयं तो रोजगार प्राप्त कर सकेंगी. साथ ही दूसरों को भी रोजगार मुहैया करा पायेंगी.
स्टैंप अप योजना से लोग अनजान है. क्योंकि पिछले वर्ष ही इस महत्वपूर्ण योजना को लागू किया गया है.
यह एक ऋण योजना है. जो सिर्फ महिलाओं एवं अनुसूचित जाति के लोगों के लिए चलाया गया है. एक बड़ी आबादी इस महत्वपूर्ण योजना से अनजान है. लेकिन यह योजना इतनी उपयोगी है कि स्वयं के साथ साथ दूसरों को भी महिलाएं एवं एससी जाति के लोग रोजगार उपलब्ध करा सकते हैं. स्टैंड अप योजना के तहत महिलाओं एवं अनुसूचित जाति के लोगों को उपार्जन एवं रोजगार के लिए ऋण दिये जायेंगे.
कृषि कार्य को छोड़ अन्य दूसरे कारोबार के लिए इस योजना के तहत ऋण दिये जायेंगे. इस योजना के संचालन का मुख्य उदे्श्य स्वयं भी रोजगार प्राप्त करना तथा दूसरों को भी रोजगार मुहैया कराना है. जानकारी के मुताबिक इस योजना के तहत 10 लाख रुपये से एक करोड़ रुपये ऋण के रूप में रोजगार करने के लिए दिये जाते हैं. बताया जाता है कि इस ऋण की स्वीकृति राष्ट्रीयकृत बैंकों के द्वारा दी जायेगी.
बगैर सिक्युरिटी के मिलेगा ऋण
वैसे बैंकों के ऋण प्राप्त करना आसान काम नहीं है. कागजात पूरा करने एवं ऋण लेने में लोगों के दौड़ते दौड़ते चप्पल घीस जाते हैं. अधिकांश ऋण देने में बैंक सिक्युरिटी मांगती है.
लेकिन स्टैंड अप योजना की स्थिति अलग है. विभागीय जानकार बताते हैं कि इस योजना के तहत महिलाओं एवं एससी जाति के लोगों को बगैर सिक्योरिटी के बैंक ऋण प्रदान करेगी. ऋण लिए सिक्युरिटी अथवा चल अचल संपत्ति गिरबी रखने के लिए जरूरत नहीं पड़ेगी. हां अगर बैंक की राशि डूबती है यानी ऋणी ऋण की राशि जमा नहीं करते हैं तो बैंक को यह राशि क्रेडिट फंड स्कीम फॉर स्टैंड अप इंडिया नाम की संस्था देगी. क्योंकि स्टैंड अप योजना के तहत ऋण लेने वाले लोगों को इस संस्था को प्रीमियम जमा करना पड़ेगा. इसके बाद ऋण डूबने की स्थिति इस संस्था को द्वारा जमा की जायेगी.
कहते हैं बैंक अधिकारी
एलडीएम एसके राय ने बताया कि स्टैंप अप योजना के तहत योग्य लोगों/ महिलाओं को बगैर सिक्युरिटी लिए ऋण मुहैया कराये जायेंगे. संपूर्ण रोजगार का 90 प्रतिशत राशि बैंक जबकि 10 प्रतिशत राशि ऋणी को लगाने होंगे. इस योजना लाभ अभी तक चंद लोगों को ही प्राप्त हुआ है. शायद लोगों को योजना की जानकारी का अभाव है.
नहीं ले रहे लोग ऋण
इस योजना की उपलब्धि बता रहीं है कि लोग इसके प्रति रुचि नहीं दिखा रहे या फिर इसकी जानकारी लोगों को नहीं है. क्योंकि जानकार बताते है कि अब तक स्टैंड अप योजना का लाभ 11 लोगों ने लिया है. जबकि प्रत्येक राष्ट्रीयकृत शाखा को एक महिला एवं एक एससी को स्वरोजगार के लिए इस योजना के तहत ऋण मुहैया कराने को कहा गया था.आंकड़े बताते हैं कि जिले में राष्ट्रीयकृत बैंकों की संख्या 63 है. लक्ष्य के हिसाब से करीब 126 लोगों को स्टैंड अप योजना के तहत ऋण मिलना था. जबकि ऋण मात्र 11 लोगों को मिले हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें