23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिठाइयों से लेकर बर्तन तक हर जगह नये आइटम की धूम

खगड़िया : जिले में हर तरफ दीपावली की तैयारी दिख रही है. ऐसे में सबसे अधिक हलचल मार्केट में है. दीपावली को लेकर इस बार बाजार में जबर्दस्त तैयारी है. एक तरफ खरीदारी को लेकर लोग जितने उत्साहित दिख रहे है. दूसरी तरफ व्यवसायी भी बाजार की चमक को देख कर खूब उत्साहित हैं. दीपावली […]

खगड़िया : जिले में हर तरफ दीपावली की तैयारी दिख रही है. ऐसे में सबसे अधिक हलचल मार्केट में है. दीपावली को लेकर इस बार बाजार में जबर्दस्त तैयारी है.

एक तरफ खरीदारी को लेकर लोग जितने उत्साहित दिख रहे है. दूसरी तरफ व्यवसायी भी बाजार की चमक को देख कर खूब उत्साहित हैं. दीपावली पर होनेवाले हर तरह की खरीदारी को देखते हुए स्थानीय व्यवसायियों ने पिछले वर्ष की अपेक्षा से ज्यादा उम्मीद इस बार लगाये हुए हैं.

माना जाता है कि धनतेरस के एक दिन पूर्व से बाजार चहक उठता है. इस बार धनतेरस 17 अक्तूबर को है और दीपावली 19 को. इस त्योहार को यादगार बनाने के लिये लोग कई तरह के जतन कर रहे हैं. कपड़ा-लत्ता से लेकर लोग हर तरह की खरीदारी पर अपनी नजर टिकाये हुए हैं. इलेक्ट्रॉनक्सि, मिठाई, किराना, पूजा की दुकानों पर भी खूब चहल-पहल दिख रही है. वाहन आदि की खरीदारी की बुकिंग भी खूब हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें