Advertisement
गोलीकांड में पांच लोगों पर प्राथमिकी
गोगरी : गुरुवार की देर शाम को अपने बासा से घर लौट रहे बरैठा निवासी भरत यादव को गोली मारने की घटना में पांच लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. घटना के बाद शुक्रवार की देर रात्रि घायल भरत के पिता मुरली यादव के बयान पर बरैठा के ही राजकुमार यादव, प्रेम यादव, […]
गोगरी : गुरुवार की देर शाम को अपने बासा से घर लौट रहे बरैठा निवासी भरत यादव को गोली मारने की घटना में पांच लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. घटना के बाद शुक्रवार की देर रात्रि घायल भरत के पिता मुरली यादव के बयान पर बरैठा के ही राजकुमार यादव, प्रेम यादव, नीरज यादव, सुधीर यादव, भूदेव यादव पर गोगरी थाना में कांड संख्या 430/17 दर्ज कर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है.
इधर, गोगरी रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद भागलपुर रेफर किया गया था. जहां नर्सिंग होम में उसकी स्थिति अभी भी नाजुक बनी हुई है. उसके शरीर के पीठ पर लगी गोली डॉक्टर ने निकाल दिया है.
गोली निकलने के बाद भी युवक के परिजन गहरे सदमे में है. किसी अप्रिय घटना को लेकर चिंतित हो रहे हैं. इलाज कर रहे डॉ अशोक शर्मा के अनुसार उसके शरीर में लगी गोली को निकाल दिया गया है. परिजनों ने बताया कि अपराधियों के द्वारा लगातार धमकी दी जा रही है. गिरफ्तारी नहीं होने से परिजन डरे सहमे हुए हैं. गोगरी थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने कहा कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. जल्दी ही घटना में शामिल बदमाश सलाखों के पीछे होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement