चौथमः मतदाता मताधिकार जागरूकता अभियान के तहत शुक्रवार को जीविका परियोजना के महिला समूहों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गयी. जागरूकता कार्यक्रम के तहत प्रखंड के विभिन्न गांवों के वर्षा, सपना, गौतम, अंकित, आदर्श, समूह पटेल नगर, रुपम, भावना समूह बरहरा, मां गायत्री, लक्ष्मी बाइ, मिलन मौसम, आकाश समूह, मोती समूह अरनामा ने अपने अपने गांवों में प्रभात फेरी निकाली. प्रखंड के 19 गांवों में निकाली गयी प्रभात फेरी का नेतृत्व जीविका परियोजना के पदाधिकारी संतोष कुमार, सीसी दीप नारायण रजक, रुबी कुमारी, शालिनी कुमारी, नीतू भारती, राजीव कुमार सिंह, संतोष कुमार, राजीव कुमार, कुंदन कुमार सिंह कर रहे थे.
मतदान करने की अपील
खगड़िया. सामाजिक कार्यकर्ता नवीन कुमार मुन्ना, डॉ शशि कुमार वर्मा, अजीत कुमार, ब्रह्मदेव सिंह, प्रताप मेहता आदि ने कई गांवों पहुंच कर लोगों से मतदान करने की अपील की. उन्होंने मतदान करने से होने वाली लाभ की जानकारी भी मतदाताओं को दी. जागरूकता कार्यक्रम के तहत उन्होंने स्वच्छ छवि के लोगों को मत करने की अपील की.
कार्यक्रमों की घोषणा
परबत्ता. प्रखंड में लोक शिक्षा समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जायेगा.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी खगड़िया के पत्रंक 67 दिनांक एक अप्रैल 14 के अनुसार 11 अप्रैल से 29 अप्रैल तक कई स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इसमें प्रभातफेरी, पदयात्र, मतदाता मिलन, साइकिल रैली, नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन आदि कार्यक्रम होगा.