गोगरी : राज्य में शराबबंदी कानून लागू होने के बाद कुछ समय तक इसका असर बहुत अच्छा दिखाई पड़ रहा था. लेकिन समय के बीतने के साथ व पदाधिकारियों की शिथिलता के कारण गांजा-भांग से लोग नशे की भूख मिटाने लगे हैं. चोरी-छिपे होम डिलवरी के माध्यम से शराब की बिक्री होने की बात बताई जा रही है.
प्रशासनिक उदासीनता के कारण अब नशेड़ी बिना किसी डर के सार्वजनिक जगहों पर धड़ल्ले से गांजा का सेवन करते देखे जा रहे है. लोगों का कहना गोगरी अनुमंडल से सटे मुंगेर,बेगुसराय,सहरसा और भागलपुर की सीमा होने के चलते गांजा की खेप भी गोगरी अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न गांवों में पंहुच रही है. लोगों की मानें तो गोगरी के कई बाजार के कई मोहल्लों व बाजार की मुख्य सड़कों पर गांजा का सेवन लोग करते देखे जा सकते हैं. पुलिस ऐसे लोगों पर किसी तरह की कार्रवाई करने मे अक्षम साबित हो रही है.जबकि सरकार ने जिस थाना क्षेत्र में शराब और गांजा की बिक्री व पकड़े जाने पर वहां के पुलिस पदाधिकारी को जिम्मेदार मान उनपर कारवाई करने की बात कही है.