18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क पर खुलेआम गांजा पी रहे नशेड़ी

गोगरी : राज्य में शराबबंदी कानून लागू होने के बाद कुछ समय तक इसका असर बहुत अच्छा दिखाई पड़ रहा था. लेकिन समय के बीतने के साथ व पदाधिकारियों की शिथिलता के कारण गांजा-भांग से लोग नशे की भूख मिटाने लगे हैं. चोरी-छिपे होम डिलवरी के माध्यम से शराब की बिक्री होने की बात बताई […]

गोगरी : राज्य में शराबबंदी कानून लागू होने के बाद कुछ समय तक इसका असर बहुत अच्छा दिखाई पड़ रहा था. लेकिन समय के बीतने के साथ व पदाधिकारियों की शिथिलता के कारण गांजा-भांग से लोग नशे की भूख मिटाने लगे हैं. चोरी-छिपे होम डिलवरी के माध्यम से शराब की बिक्री होने की बात बताई जा रही है.

प्रशासनिक उदासीनता के कारण अब नशेड़ी बिना किसी डर के सार्वजनिक जगहों पर धड़ल्ले से गांजा का सेवन करते देखे जा रहे है. लोगों का कहना गोगरी अनुमंडल से सटे मुंगेर,बेगुसराय,सहरसा और भागलपुर की सीमा होने के चलते गांजा की खेप भी गोगरी अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न गांवों में पंहुच रही है. लोगों की मानें तो गोगरी के कई बाजार के कई मोहल्लों व बाजार की मुख्य सड़कों पर गांजा का सेवन लोग करते देखे जा सकते हैं. पुलिस ऐसे लोगों पर किसी तरह की कार्रवाई करने मे अक्षम साबित हो रही है.जबकि सरकार ने जिस थाना क्षेत्र में शराब और गांजा की बिक्री व पकड़े जाने पर वहां के पुलिस पदाधिकारी को जिम्मेदार मान उनपर कारवाई करने की बात कही है.

पुलिस सब कुछ जानते हुए अनजान बनी हुई है
पुलिस जानकर भी अनजान बनी हुई है. जिसके चलते नशा करने वाले लोगों के हौसले बुलंद हो रहें हैं. लोगों कहना कि सरकार के लाख प्रयास के बाद भी अभी लोगों के द्वारा नशा का सेवन कर घरों का बर्बाद किया जा रहा है. इस संबंध मे गोगरी थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया की जहां से गांजा या शराब की बिक्री की सूचना मिलती है, वहां छापेमारी कर गिरफ़्तारी और क़ानूनी करवाई किया जाता है. यदि किसी भी क्षेत्र के लोगों को गांजा और शराब की सुचना मिलती है तो बेहिचक संपर्क कर सूचना दें कार्रवाई जरूर होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें