खगड़िया : राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर मंगलवार को स्थानीय कोसी महाविद्यालय खेल मैदान में एक दिवसीय हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मेजर ध्यानचन्द्र के तैल चित्र पर खिलाड़ियों व अतिथियों के द्वारा पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी. हॉकी संघ के सचिव विकास कुमार ने बताया कि आज के ही दिन मेजर ध्यानचन्द्र ने हॉकी खेल में अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर भारत को राष्ट्रीय प्रतिष्ठा दिलायी थी.
इस अवसर पर अंडर-17 बालक बालिका टीम के बीच हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें बालक टीम ने बालिका टीम को 4-1 से पराजित कर दिया. अतिथियों ने मेजर ध्यानचंद के हॉकी खेल में किये गये प्रदर्शन को याद किया गया. इस पर विस्तृत रूप से चर्चा की गयी. मौके पर हॉकी संघ के उपाध्यक्ष हेमा भारती, कबड्डी संघ के सचिव मनीष कुमार सिंह तथा खिलाड़ी नीतीश कुमार, निक्की कुमार, राजेश, विकास, अजय रजनीश, अभय राजा, बमबम, प्रिंस, आदर्श, बंटी, अभिषेक,सुमित ,अमीर, रितू राज आदि उपस्थित थे.