खगड़िया : यदि आप दिव्यांग, बुजुर्ग या विधवा हैं तो अपने आप को कदापि असहाय महसूस नहीं करें. आप सबों की जिंदगी को हमेशा खुशहाल बनाने के लिए सरकार की ओर से ठोस कदम उठाया गया है. नि:शक्तों की जिंदगी को खुशहाल रखने के लिए जरूरत के मुताबिक कृत्रिम अंग भी उपलब्ध कराये जायेंगे, ताकि आमलोगों की तरह कदम ताल कर अपनी मंजिल तक आसानी से पहुंच सके.
Advertisement
सर्टिफिकेट के लिए अब माथापच्ची खत्म
खगड़िया : यदि आप दिव्यांग, बुजुर्ग या विधवा हैं तो अपने आप को कदापि असहाय महसूस नहीं करें. आप सबों की जिंदगी को हमेशा खुशहाल बनाने के लिए सरकार की ओर से ठोस कदम उठाया गया है. नि:शक्तों की जिंदगी को खुशहाल रखने के लिए जरूरत के मुताबिक कृत्रिम अंग भी उपलब्ध कराये जायेंगे, ताकि […]
ये सब खुशहाली आप सबों की जिंदगी में बुनियाद संजीवनी सेवा लायेगी. सरकार की योजना के लाभ लेने के लिए दिव्यांगों को विकलांगता प्रमाणपत्र भी उनके दरवाजे पर जाकर बनाने का भी काम किया जायेगा.
योजना के प्रचार-प्रसार में जुटा बुनियाद केंद्र.सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना को दिव्यांगों, बुजुर्गों व विधवाओं को जानकारी देने में जिले के बुनियाद केन्द्र खुलने जा रहा है.केन्द्र के अधिकारी व कर्मी लोग सरकार की योजनाओं से उक्त लोगों को अवगत कराने में लगे हैं.
यह केन्द्र उक्त लोगों को सरकार की योजनाओं से लाभांवित करने के लिए लोगों तक जाकर जानकारी दे रहे हैं. खगड़िया जिले में फिलहाल अभी यह बुनियाद केन्द्र संचालित नहीं हो रहा है. इसके अलावा अन्य जिले के में केन्द्र निर्माणाधीन हैं. इन निर्माणाधीन केन्द्रों में भी दिव्यांगों, विधवाओं व बुजुर्गों को सरकार की ओर से उपलब्ध सारी सुविधाएं प्राप्त होंगी.
पेंशन दिलाने में मददगार है केंद्र
बुनियाद केन्द्र जिले के बुजुर्गों को वृद्धा पेंशन दिलाने में भी मदद करने में लगा है. जो बुजुर्ग इस पेंशन पाने के हकदार हैं उन्हें पेंशन दिलाने की दिशा में केन्द्र के अधिकारी व कर्मी काम करने में जुटे हैं. बुनियाद केन्द्र की योजनाओं से लाभुकों को लाभ पहुंचाने के लिए सरकार की ओर से जिले को बुनियाद संजीवनी सेवा(मोबाइल थेरेपी वैन) भी उपलब्ध करायी जाएगी. यह वैन आधुनिक सुविधाओं से पूरी तरह से लैस होगा. इस वैन में आंख जांच से लेकर, फिजियोथेरेपी, विकलांगता प्रमाण पत्र, विकलांगता जांच आदि की सुविधाएं सहज रूप से उपलब्ध हैं. इन
सुविधाओं को उपलब्ध कराने के लिए वैन में सीनियर फिजियोथेरेपी, नेत्र सहायक, तकनीशियन आदि विशेषज्ञ तैनात हैं. वैसे दिव्यांग जो विकलांगता प्रमाण पत्र बनवाने के लिए सरकारी संस्था में आने से असमर्थ हैं उन्हें घर बैठे ही इसका प्रमाण पत्र बनाया जाएगा.इसके लिए वैन संबंधित पंचायतों में जाकर शिविर लगाकर दिव्यांगों की जांच कर प्रमाणपत्र देने का काम करेगा. इतना ही नहीं बुजुर्गों के नेत्रों की जांच की जाएगी. विधवाओं को जरूरतमंद लाभ दिलाने का काम किया जाएगा. पेंशन आदि उपलब्ध कराने में यह वैन सहायता करेगी. ताकि विधवाएं भी सरकार की योजनाओं से अवगत होकर इसका लाभ सहज रूप से उठा सकें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement