18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्र में यूपीए की बनेगी सरकार: जिलाध्यक्ष

खगड़िया : जिला कांग्रेस कार्यालय में शनिवार को संगठन चुनाव को लेकर कांग्रेस डीआरओ श्री योगी जाटव की अध्यक्षता में खगड़िया जिला के सभी प्रखंडों के बीआरओ एवं प्रखंड अध्यक्षतों की बैठक बुलाई गयी. जिसमें संगठनात्मक चुनाव को लेकर समीक्षा की गयी. जिसमें जिला के सभी प्रखंडों के सभी बुथों पर एक बुथ अध्यक्ष एवं […]

खगड़िया : जिला कांग्रेस कार्यालय में शनिवार को संगठन चुनाव को लेकर कांग्रेस डीआरओ श्री योगी जाटव की अध्यक्षता में खगड़िया जिला के सभी प्रखंडों के बीआरओ एवं प्रखंड अध्यक्षतों की बैठक बुलाई गयी. जिसमें संगठनात्मक चुनाव को लेकर समीक्षा की गयी. जिसमें जिला के सभी प्रखंडों के सभी बुथों पर एक बुथ अध्यक्ष एवं बुथ प्रतिनिधि का चयन शीघ्र करने का निर्देश जारी किया गया. डीआरओ श्री जाटव ने कहा कि जिला में प्रखण्ड स्तर के संगठन का चुनाव चार सितम्बर 2017 तक पूरा कर लिया जायेगा. उन्होंने सभी बीआरओ को निर्देशित करते हुए कहा कि संगठन चुनाव निष्पक्ष एवं पारदर्शी हो.

उन्होंने कहा कि संगठन में कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ताओं को सदस्य बनाने के कार्य को प्राथमिकता देना है. ऐसा करने वाले को संगठन में दायित्व दी जायगी. कांग्रेस जिलाध्यक्ष कुमार भानू प्रताप ने कहा कि संगठनात्मक चुनाव में सक्रिय साथियों को भी संगठन में दायित्व दी जायेगी. संगठन को मजबूत करने में सभी का सहायोग लिया जायेगा. कांग्रेस का लक्ष्य 2019 में सत्ता परिवर्तन होगी और यूपीए की सरकार बनेगी. उक्त मौके पर बीआरओ कुन्दन कुमार सिन्हा, खातिबुर्रहमान, डा दीपक कुमार दिनकर, ई राजीव रंजन, इन्द्रमोहन सिंह, ब्रहमदेव प्रसाद यादव, डा रेणु कुमारी, प्रखंड अध्यक्ष मो नौशाद आलम, सुनील कुमार सिंह, सुरेश सदा, अजीत मिश्रा, मुरारी कुमार सिंह, जर्नादन यादव आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें