10 सितंबर तक सभी मनरेगा मजदूरों के बैंक खातों को आधार नंबर से जोड़ने का लक्ष्य दिया गया है.
Advertisement
बैंक करेंगे सहयोग तैयारी. आधार से जुड़ेगा मजदूरों का खाता
10 सितंबर तक सभी मनरेगा मजदूरों के बैंक खातों को आधार नंबर से जोड़ने का लक्ष्य दिया गया है. खगड़िया : मनरेगा योजना में काम करने वाले जिले के सभी मनरेगा मजदूरों के बैंक खाते को उनके आधार कार्ड नंबर से जोड़ा जायेगा. भुगतान में फर्जीवाड़े को रोकने के उद्देश्य से राज्य स्तर से यह […]
खगड़िया : मनरेगा योजना में काम करने वाले जिले के सभी मनरेगा मजदूरों के बैंक खाते को उनके आधार कार्ड नंबर से जोड़ा जायेगा. भुगतान में फर्जीवाड़े को रोकने के उद्देश्य से राज्य स्तर से यह आदेश जारी हुआ है. उक्त बातें डीडीसी अब्दुल बहाव अंसारी ने मनरेगा पदाधिकारी व बैंक पदाधिकारी के साथ आयोजित संयुक्त बैठक में कही. गुरुवार को डीडीसी की अध्यक्षता में डीएलसीसी की विशेष बैठक आयोजित की गई. जिसमें सभी मनरेगा पीओ को पूरी जिम्मेवारी के साथ सक्रिय मनरेगा के मजदूरों के बैंक एकाउन्ट को आधार नंबर से जुड़वाने तथा बैंकों को इस कार्य में पूरा सहयोग करने का डीडीसी ने निदेश जारी किया.
डोर टू डोर करे सर्वेक्षण
डीडीसी ने सभी पीओ को मजदूरों के घर घर सर्वेक्षण कराने को कहा है ताकि यह मालूम हो सके किन मजदूरों के पास आधार कार्ड उपलब्ध है और कौन कार्ड से वंचित है. जिन मजदूरों के पास आधार कार्ड नहीं है. उनके कार्ड बनवाने की जिम्मेवारी सभी पीओ को दी गई है. डीडीसी ने पीओ को पहले डोर टू डोर सर्वेक्षण कराने फिर वंचितों के कार्ड बनवाने को कहा है. जिससे कोई मजदूर आधार कार्ड बनाने से छूटे नहीं.
लापरवाह कर्मियों पर होगी पर कार्रवाई
बैठक में ही डीडीसी श्री अंसारी ने यह साफ कर दिया कि यह सरकार की महत्वपूर्ण योजना है. इसमें किसी स्तर पर हुई लापरवाही को बर्दास्त नहीं किया जाएगा. लापरवाही बरतने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि 10 सितंबर तक सभी मजदूरों के बैंक खातों को आधार नम्बर से जोड़ने का लक्ष्य दिया गया है. जिसे पूरा करने के लिए सभी लोग पूर्ण प्रयास करें. उन्होंने बताया कि आधे से भी कम सक्रिय मजदूरों के खाते वर्तमान समय में आधार कार्ड नम्बर से जुड़े हुए हैं. बैठक में एलडीएम एसके राय, नावार्ड के डीडीएम अनिल रजक, मनरेगा के कार्यपालक अभियंता अजहर परवेज सहित पीओ व बैंक के प्रबंधक मौजूद थे.
पंचायत स्तर पर शिविर लगाए जायेंगे. डीडीसी ने इन शिविर में मजदूरों से सहमति पत्र, आधार नंबर प्राप्त कर इसे बैंक खाते से जुड़वाने के लिए बैंकों के पास भेजने को कहा है. डीडीसी ने बताया कि चार चरणों में पंचायत स्तर पर शिविर लगायें जायेंगे. पहले चरण में 1 से 3 अगस्त तक, दूसरे चरण में 11 से 13 अगस्त तक, तीसरे चरण में 23 से 25 अगस्त के बीच जबकि चौथे चरण में 29 अगस्त 2 सितंबर के बीच शिविर लगाये जायेंगे. डीडीसी के मुताबिक चारों चरणों में जिले के सभी पंचायतों को कवर किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement