बेलदौर : थाना क्षेत्र के दिघौन पंचायत के मलिया बहियार में ठनका गिरने से एक मजदूर की मौत हो गयी. जबकि दूसरा व्यक्ति घायल हो गया. मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान दिघौन के वार्ड नंबर 6 के नरसिंह सदा के 47 वर्षीय पुत्र हरि सादा एवं घायल वार्ड नंबर 7 के जातर सादा के पुत्र वकील सदा के रूप में की गयी है. परिजनों ने बताया कि दोनों गांव के मलिया बहियार में धान का बिचड़ा उखाड़ रहा था. इसी दौरान वज्रपात की चपेट में आने से हरि सादा ने तत्काल दम तोड़ दिया.
जबकि समीप ही काम कर रहे वकील सदा बुरी तरह झुलस गया. घायल का इलाज पचौत के निजी क्लिनिक में कराया जा रहा है. जबकि मृतक के शव को परिजनों ने आवश्यक कार्रवाई के लिए पुलिस को सौंप दिया. घटना की सूचना पर सीओ विकास कुमार ने तत्काल राजस्व कर्मी को मामले की छानबीन कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. वहीं, पुलिस आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं, पीड़ित परिवार को ढाढ़स बंधाते हुए मुखिया हरिशंकर रजक एवं राजो सहनी ने पीड़ित परिवार हरसंभव सहयोग दिलाने की बात कही.