छह दशक पूर्व बने प्रखंड कार्यालय के भवन हो चुके हैं जर्जर
Advertisement
गिर रहा छत का टुकड़ा कैसे काम करेंगे कर्मी
छह दशक पूर्व बने प्रखंड कार्यालय के भवन हो चुके हैं जर्जर कार्यालय में कार्यरत कर्मियों को सता रहा अनहोनी का डर छत की परत टूट कर गिरता रहता है हर वक्त, कहीं गिर ना जाये भवन चौथम : प्रखंड कार्यालय पर अनहोनी के बादल मंडरा रहे हैं. लिहाजा, यहां काम करने वाले कर्मचारियों में […]
कार्यालय में कार्यरत कर्मियों को सता रहा अनहोनी का डर
छत की परत टूट कर गिरता रहता है हर वक्त, कहीं गिर ना जाये भवन
चौथम : प्रखंड कार्यालय पर अनहोनी के बादल मंडरा रहे हैं. लिहाजा, यहां काम करने वाले कर्मचारियों में दहशत का माहौल है. छह दशक पूर्व बना प्रखंड कार्यालय का जर्जर भवन हादसे के कगार पर है. जर्जर कार्यालय भवन का छत टूट कर कार्यालय में काम कर रहे कर्मियों पर गिर रहा है. बारिश की वजह से छत का लगातार टूटना जारी है. ऐसे में संभावित खतरे को दरकिनार नहीं किया जा सकता है. कार्यालय के कर्मी एवं अपने काम से आये लोग भवन की जर्जर स्थिति देख दुर्घटना की आशंका से सहमे रहते हैं. भवन निर्माण विभाग के अभियंताओं की टीम ने कार्यालय भवन की जर्जर हालत से पहले ही जिला प्रशासन को मुखातिब कराया है.
कार्यालय में काम करने से कतरा रहे कर्मी प्रखंड कार्यालय की जर्जर भवन व खासकर छत की हालात से सहमे कर्मी काम करने से कतरा रहे है. समस्या को लेकर कई बार कार्यालय कर्मी बीडीओ मंजू कुमारी से शिकायत कर चुके है. बावजूद पहल की कोई गुंजाइश नहीं दिख रही है. नये भवन के निर्माण में तेजी लाने के लिए विभागीय स्तर पर पहल नहीं हो रही है. इस बाबत अधिकारी कुछ भी बताने से इनकार कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement