18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोसी महाविद्यालय से रहा है मेरा पुराना रिश्ता: आगमानंद

खगड़िया : श्री शिव शक्ति योग पीठ नवगछिया तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय गुरु पूर्णिमा महोत्सव कोसी महाविद्यालय के प्रांगण में श्रद्धा भक्ति के साथ रविवार को सम्पन्न हुआ. वहीं, समापन के अवसर पर परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज ने आशीर्वचन देते हुए कहा कि कोसी महाविद्यालय से मेरा पुराना रिश्ता रहा है. 1987 ई० […]

खगड़िया : श्री शिव शक्ति योग पीठ नवगछिया तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय गुरु पूर्णिमा महोत्सव कोसी महाविद्यालय के प्रांगण में श्रद्धा भक्ति के साथ रविवार को सम्पन्न हुआ. वहीं, समापन के अवसर पर परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज ने आशीर्वचन देते हुए कहा कि कोसी महाविद्यालय से मेरा पुराना रिश्ता रहा है. 1987 ई० में कोसी महाविद्यालय की गौरवशाली इतिहास को जानकार साहित्य की पढ़ाई करने आया था.

इस महाविद्यालय के शिक्षक देश के नामचीन कविवर आरसी प्रसाद सिंह छात्रों को हिन्दी का पाठ पढ़ाते थे. और उनको दुनिया के लोग उनकी कविता पढ़ कर मानने लगे थे कि वो साहित्य के सवारी करते हैं. अपने तेज बुद्धि से परख कर कविवर को गुरु बनाना चाहा लेकिन भाग्य वश मेरा नामांकन इस महाविद्यालय में नहीं हो पाया. लेकिन आज संयोगवश गुरु पूर्णिमा महोत्सव के अवसर पर कोसी
महाविद्यालय पुराने साहित्यिक रिश्ते का साक्षी बना. गुरु तत्व के कृपा से आज कोसी महाविद्यालय में भारतीय संस्कृति पर आधारित कार्यक्रम सफल हुआ. स्वामी जी अपने अनुयायियों को संबोधन करते हुए कहा कि स्वाति के एक बूंद के लिए चकोर इंतजार करते हैं. उसी तरह भक्त भी गुरु तत्व की कृपा के लिए दिन रात तत्पर रहते है. न जाने किस रूप में नारायण मिल जाए.
उन्होंने कहा कि महर्षि वेद व्यास ने चार वेद और अठारह ग्रंथ की रचना की थी. गुरु पूर्णिमा महोत्सव के अध्यक्ष सिकंदर प्रसाद सिंह ने कहा कि कोसी के इलाके में पहली बार आयोजित यह कार्यक्रम ऐतिहासिक रहा. भारतीय सनातन धर्म की परंपरा को स्वामी जी के असीम कृपा से लोगों ने प्राप्त किया. श्री शिव शक्ति योग पीठ से जुड़े शिवप्रेमानंदजी महाराज ने कहा कि खगड़िया से जुड़े भक्तों पर स्वामी जी का विशेष कृपा हैं.
संत भाव के भूखे होते हैं यहां भाव का खान हैं. खगड़िया के लोगों ने स्वामी जी का दिल जीत लिया. वहीं, महाविद्यालय के प्राचार्य डा. राम पूजन सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि महाविद्यालय के सात दशक के काल में ऐसे आध्यात्मिक कार्यक्रम देखने को नहीं मिला था. जिसके लिए महाविद्यालय परिवार समेत खगड़िया जिलावासी श्री शिव शक्ति योग पीठ नवगछिया एवं परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज का सदा कर्जदार रहेगा. वहीं मनोरंजन प्रसाद सिंह ने सभी कार्य सेवकों समेत आए सभी भक्तों को योग पीठ की तरफ से धन्यवाद दिया. मंच का सफल संचालन मनोज कुमार मिश्र एवं इन्द्र भूषण सिंह गुड्डु ने किया. मीडिया प्रभारी रणवीर कुमार सिंह एवं पत्रकार समन्वयक अविनाश कुमार मुकेश ने सबों के सहयोग के लिए विशेष रूप से धन्यवाद दिया. गुरु प्रभु की कृपा इसी तरह खगड़िया वासियों पर बने रहे. जिससे कि सेवा भाव सत्कार का मौका खगड़िया वासियों को मिलता रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें