खगड़िया : आगामी आठ व नौ जुलाई को आयोजित होने वाली गुरु पूर्णिमा महोत्सव में कोसी महाविद्यालय के गौरवपूर्ण इतिहास में चार चांद लगने वाला हैं. शहर में पहली बार श्री शिव शक्ति योग पीठ नवगछिया के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम को लेकर आमलोगों के अलावा शिक्षाविद में भी खुशी का माहौल बना हुआ है.
कार्यक्रम में दो विश्वविद्यालय के कुलपति के अलावा कई विद्वान शिरकत कर रहे हैं. इस पावन अवसर पर कोसी महाविद्यालय के प्रांगण में संगीत के साथ साथ ज्ञान की गंगा बहेगी. शिक्षाविद् का मानना है कि परमहंस स्वामी आगमानंदजी महाराज के असीम कृपा से कोसी इलाके के लोगों को अध्यात्म के साथ साथ अब सनातन धर्म की परंपरा का रसपान कराने जा रहे हैं. जो कोसी इलाके के लिए ऐतिहासिक क्षण हैं.
इस क्षण को ऐतिहासिक बनाने के लिए महाविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी लगे हुए हैं. ताकि कोसी महाविद्यालय की गौरवशाली इतिहास बरकरार रहे. मीडिया प्रभारी रणवीर कुमार सिंह ने बताया कि गुरु पूर्णिमा महोत्सव का कार्यक्रम तीन मंच पर आयोजित किया जाएगा. एक मंच पर नामचीन संगीत कलाकार अपने मधुर कंठहार से लोगों को भक्ति संगीत से मंत्र मुग्ध करेंगे. वहीं, दूसरे मंच पर परमहंस स्वामी आगमानंदजी महाराज आसन पर विराजमान रहेंगे तथा तीसरे मंच आधा दर्जन विद्वान प्रवचनकर्ता द्वारा गुरु एवं शिष्य के मधुर प्रेम की व्याख्या बिंदुवार करेंगे. इस ज्ञान रुपी मधुर वचन को सुनने के लिए इलाके के लोग इंतजार में हैं. वहीं 9 जुलाई को संध्या में परमहंस स्वामी आगमानंदजी महाराज के मुखारविंद से भक्तजन आशीर्वचन का रसपान करेंगे.