खगड़िया : आगामी 8 जुलाई को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सौजन्य से स्थानीय व्यवहार न्यायालय परिसर एवं गोगरी अनुमंडल न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह न्यायिक दण्डाधिकारी धीरज कुमार भास्कर ने बताया कि इस लोक अदालत में समझौते के आधार पर वादों का निष्पादन किया जाएगा.
\उन्होने बताया कि दीवानी, सुलहनीय आपराधिक, बैंक, सटिफिकेट, कैश, वैवाहिक मामले, श्रम संबंधित मामल, राजस्व, वाट माप तौल, नगर पालिका, मोटर दुर्घटना दावा, बिजली बिल, बैंक ऋण आदि सुलहनीय वादों का निपटारा किया जाएगा. जिला जज ने सभी तैयारियों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये है. उन्होने पक्षकारों को दिया है कि अपने वादों के निष्पादन के लिए संबंधित विभागों में समय से पूर्व आवदेन कर दें.