18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध वेंडरों पर लगायें लगाम

दिया निर्देश . सोनपुर मंडल के डीआरएम ने खगड़िया स्टेशन का किया निरीक्षण खगड़िया रेलवे स्टेशन का सोनपुर मंडल रेल प्रबंधक अतुल्य कुमार सिन्हा ने गुरुवार को निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने प्लेटफाॅर्म सहित स्टेशन पर यात्री सुविधाओं की जानकारी हासिल की और समस्याओं को दूर करने की दिशा में अधिकारियों को निर्देश दिये. खगड़िया […]

दिया निर्देश . सोनपुर मंडल के डीआरएम ने खगड़िया स्टेशन का किया निरीक्षण

खगड़िया रेलवे स्टेशन का सोनपुर मंडल रेल प्रबंधक अतुल्य कुमार सिन्हा ने गुरुवार को निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने प्लेटफाॅर्म सहित स्टेशन पर यात्री सुविधाओं की जानकारी हासिल की और समस्याओं को दूर करने की दिशा में अधिकारियों को निर्देश दिये.
खगड़िया : सोनपुर मंडल रेल प्रबंधक अतुल्य कुमार सिन्हा ने गुरुवार को खगड़िया रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्लेटफाॅर्म सहित स्टेशन पर यात्री सुविधाओं की जानकारी हासिल की और समस्याओं को दूर करने की दिशा में अधिकारियों को निर्देश दिये. डीआरएम ने रेलवे स्टेशन पर चल रहे विकास कार्यों को सितंबर तक पूरा करने का निर्देश दिया. डीआरएम ने प्लेटफाॅर्म संख्या एक व दो के निरीक्षण के दौरान जंकशन परिसर की
विधि व्यवस्था पर खास ध्यान देने का निर्देश आरपीएफ पोस्ट प्रभारी को दिया. स्टेशन प्रबंधक प्रवीण कुमार को अवैध वेंडर पर लगाम लगाने सहित अतिक्रमण व अन्य समस्याओं को दूर करने की बात कही. मालगोदाम तक डीआरएम ने पक्की बैरीकेडिंग करने को कहा. डीआरएम ने पूर्वी केबिन होकर आवाजाही पर सख्ती से लगाम लगाने को कहा. नवनिर्मित प्लेटफॉर्म सहित अन्य कार्य को तीन माह में पूरा करने का
निर्देश दिया.
टाइम इंडिकेशन बोर्ड होगा चालू
जुलाई माह के अंत तक जंकशन परिसर में रेलवे समय सारिणी का इंडिकेशन बोर्ड लगाये जाने की संभावना प्रबल हो गयी है. बीते कई वर्षों से रेलवे पूछताछ कार्यालय में पूछताछ के लिए रेलयात्रियों की लंबी कतार होती थी. टाईम इंडिकेशन बोर्ड लगने से यात्रियों को पूछताछ के लिए घंटों इंतजार नहीं करना होगा. जमीन को मुक्त कराने के लिए पक्की बैरीकेडिंग किया जायेगा.
बिना टिकट यात्रा पर लगेगा लगाम
बेटिकट यात्रियों व बिना बुक सामानों की ट्रेन में ढुलाई वालों पर सख्ती बरतने का भी डीआरएम ने निर्देश दिया. अतिक्रमणकारियों पर जल्द मुक्त कराया जायेगा. इसके लिए स्थानीय आईओडब्लू एवं आरपीएफ प्रभारी को स्पष्ट निर्देश दिया गया है. खासकर मालगोदाम के समीप रेलवे की
स्वच्छता बनाये रखने की अपील की
जंकशन को स्वच्छ रखने के लिए डीआरएम रेल यात्रियों से सहयोग की अपील की. उन्होंने कहा कि स्वच्छता से ही चरित्र का निर्माण होता है. इसलिए स्थानीय जनप्रतिनिधि व बुद्धिजीवियों को भी स्वच्छता बनाये रखने में रेलवे को सहयोग करने की अपील किया गया है. इधर डीआरएम के आगमन से पहले रेल अधिकारी पूरी तरह अप-टू-डेट दिखे. डीआरएम के पहुंचने से पहले ही सन्हौली ढाला पर अतिक्रमण कर लगने वाली दुकानों को पूरी तरह खाली कराया गया. हालांकि शाम होते ही पुन: दुकानें लगनी शुरू हो गयी. इसी तरह प्लेटफाॅर्म पर साफ-सफाई सहित बिजली पंखा आदि दुरुस्त करते कर्मचारी नजर आये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें