प्रतिनिधि, कदवा (कटिहार). सोनैली-बारसोई रेलखंड के सोनैली स्टेशन के रेलवे फाटक के निकट ट्रेन से गिरकर शुक्रवार को एक युवक की दर्दनाक मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, राधिकापुर पैसेंजर ट्रेन संख्या 05728 जो राधिकापुर से चल कर कटिहार तक जाती है. उक्त ट्रेन से युवक अपने घर कटिहार जा रहा था. जैसे ही राधिकापुर पैसेंजर ट्रेन सोनैली रेलवे समपार फाटक के समीप पहुंची. उक्त युवक चलती रेलगाड़ी से गिर गया. इस कारण उक्त युवक ट्रेन की चपेट में पूरी तरह से आ गया और युवक का हाथ कट कर अलग हो गया. सर का आधा हिस्सा कट जाने के कारण घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. घटना को देख लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. घटना के बाबत मिली जानकारी के अनुसार, मृत युवक की पहचान कटिहार ड्राइवर टोला निवासी 18 वर्षीय सोहिल खान के रूप में की गयी है. परिजनों ने बताया कि उक्त युवक ईद मनाने के लिए सिल्लीगुड़ी गया हुआ था. शुक्रवार को राधिकापुर पैसेंजर ट्रेन से घर वापसी के क्रम में जैसे ही राधिकापुर ट्रेन सोनैली समपार फाटक के समीप पहुंची युवक अचानक चलती ट्रेन से गिर गया. रेल की चपेट में आने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. घटना की सूचना पर मृत युवक के पिता सहित परिजन घटना स्थल पर पहुंचे. जहां पिता शमशेर खान अपने पुत्र का शव को देख बुरी तरह से रोने लगे. इस हृदय विदारक घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना की सूचना सोनैली स्टेशन मास्टर के द्वारा आरपीएफ व जीआरपी को दी गयी. सूचना मिलते ही कटिहार आरपीएफ व जीआरपी की टीम घटना स्थल पर पहुंच जांच पड़ताल तथा कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दिया है. परिजनों के द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया गया है.
राधिकापुर पैसेंजर ट्रेन से गिरकर सोनैली समपार के समीप युवक की मौत
राधिकापुर पैसेंजर ट्रेन से गिरकर सोनैली समपार के समीप युवक की मौत
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement