25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवाहिता ने फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या, पति हिरासत में

महिला के मां-बाप ने हत्या का लगाया आरोप

अमदाबाद थाना क्षेत्र के वार्ड चार गोपालपुर दक्षिण टोला में संदेहास्पद स्थिति में फांसी लगाकर 20 वर्षीय महिला ने आत्महत्या कर ली. पुलिस को सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है. बताया गया कि विक्की दास की पत्नी चुमकी देवी अपने घर के पीछे बरामदे नुमा घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. मृतका चुमकी देवी की मां हिलोरी देवी व पिता राजकुमार दास ने ससुरालवालों पर पहले से मारपीट करने का आरोप लगाया है. मृतका के पिता राजकुमार दास ने बताया कि मैं अपनी पुत्री चुमकी देवी की शादी करीब ढाई वर्ष पूर्व गांव के दिलीप दास के पुत्र विक्की दास से करायी थी. मेरे बेटी के साथ उसके ससुरालवालों ने बराबर मारपीट करते थे. मृतका के पति विक्की दास ने बताया शाम करीब 5:00 बजे घर आए तो पता चला कि मेरी पत्नी गले में दुपट्टा डालकर फांसी लगा ली है. मेरे परिजनों ने उसे तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमदाबाद ले गये. लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया. घटना को लेकर पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशु ने पुअनि नंदू कुमार राम, पुअनि सुनील कुमार सिंह, पीएसआइ संजीत कुमार प्रसाद दलबल के साथ मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया. कागजी प्रक्रिया पूर्ण कर उसे पोस्टमार्टम में भेजने की तैयारी में जुट गये थे. बताया गया कि घटना के बाद विक्की दास के परिजन घर से फरार थे. उधर मृतका के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था. बताया गया कि मृतका के एक डेढ़ वर्ष की पुत्री है. इस संदर्भ में जानकारी देते हुए पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशु ने बताया कि मृतिका चुमकी देवी के पति विक्की दास को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें