बनमनखी : रेलवे सुरक्षा बल बनमनखी ने रविवार को गाड़ी संख्या 55571 अप पूर्णिया-सहरसा सवारी गाड़ी से फरजी टीटीइ को गिरफ्तार कर लिया. वह पैसेंजर से अवैध वसूली कर रहा था. रविवार को रेलवे सुरक्षा बल बनमनखी को गुप्त सूचना मिली कि गाड़ी संख्या 55571 अप में एक व्यक्ति अपने को टीटीइ बता कर भयादोहन कर रहा है तथा बिना टिकटवालों से या टिकट को गलत बता कर अवैध वसूली कर रहा है.
इसी सूचना पर बनमनखी स्टेशन में बनमनखी प्रभारी निरीक्षक विद्यासागर पांडेय ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपने सहयोगी सअनि शंकर प्रसाद रजक, सुरेंद्र प्रसाद रजक तथा कुमार सानू एवं कार्यरत रेल कर्मचारी के साथ गाड़ी को चारों तरफ से घेर लिया. उस गाड़ी के यात्रियों के सहयोग से व्यक्ति को पकड़ा गया.
जब छानबीन की गयी तो पता चला कि वह अक्सर फरजी टीटीइ बन कर भयादोहन का काम करता था. उसका नाम ओमप्रकाश कुमार बताया गया. वह सहरसा के रकिया गांव का रहनेवाला है. इस व्यक्ति को पकड़ने के दौरान मो हवलदार शौकत अंसारी के सिर में काफी चोटें आयी है. अंसारी को धक्का देकर व्यक्ति भागना चाह रहा था.