हत्या . मायके से पति के साथ निकली थी नसीमा
Advertisement
छठे दिन खेत से सड़ी-गली अवस्था में मिली लाश
हत्या . मायके से पति के साथ निकली थी नसीमा प्राणपुर थाना क्षेत्र के शारदा गांव में खेत से पुलिस ने महिला का शव बरामद किया. बाद में शव की पहचान केवाला पंचायत निवासी मो अख्तर की पत्नी नसीमा के रूप में हुई. शव सड़ चुका था. उसके गले पर निशान थे. इससे आशंका जतायी […]
प्राणपुर थाना क्षेत्र के शारदा गांव में खेत से पुलिस ने महिला का शव बरामद किया. बाद में शव की पहचान केवाला पंचायत निवासी मो अख्तर की पत्नी नसीमा के रूप में हुई. शव सड़ चुका था. उसके गले पर निशान थे. इससे आशंका जतायी जा रही है कि उसकी गला दबा कर हत्या की गयी है. बताया गया कि नसीमा 26 मई को मायके से अपने पति के साथ निकली थी. बाद में उसकी लाश मिलने की सूचना मिली.
कटिहार : प्राणपुर थाना क्षेत्र के केवाला पंचायत के शारदा गांव के पटवा खेत से 23 वर्षीया विवाहिता की सड़ी गली अवस्था में गुरुवार को शव बरामद होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची व शव की पहचान में जुट गयी. पुलिस ने शव की पहचान होने के बाद उसके परिजनों को सूचित किया. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन प्राणपुर पहुंचे व शव की पहचान की. इधर, थानाध्यक्ष के निर्देश पर प्राणपुर पुलिस ने मृत के परिजन का बयान दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
मनिहारी निवासी नईमुद्दीन ने अपनी पुत्री नसीमा की शादी साढ़े तीन वर्ष पूर्व प्राणपुर थाना क्षेत्र के केवाला पंचायत निवासी मो अख्तर पिता अब्दुल हन्नान से की थी. शादी के समय नसीमा के पिता अपने दामाद के नाम पर दो कठ्ठा जमीन दे रहे थे. दामाद अख्तर ने जमीन लेने से मना कर दिया. जिसके बदले नसीमा के पिता ने एक लाख रुपये सहित दान दहेज के साथ पुत्री नसीमा को विदा किया.
तीन माह के बाद ही प्रताड़ित करना शुरू कर दिया : नसीमा के पिता ने बताया कि शादी के तीन माह बाद ही नसीमा को पति व ससुराल वालों ने दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था. इसे लेकर कई बार पंचायत भी बैठी, लेकिन पंचायत की भी बात नसीमा के ससुराल वालों ने नहीं सुनी. इस कारण मामला न्यायालय में चला. दोनों ओर से न्यायालय में परिवाद दायर किया गया. नसीमा ने दहेज उत्पीड़न को लेकर प्रताड़ित करने का परिवाद न्यायायल में दर्ज कराया. दोनों का मामला न्यायालय में विचाराधीन था.
कहते हैं थानाध्यक्ष : थानाध्यक्ष संदीप आंनद ने बताया कि घटना को लेकर हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. हत्या कैसे की गयी है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बात ही पता चल सकेगा.
मायकेवालों ने ससुरालवालों पर लगाया हत्या करने का आरोप
प्राथमिकी दर्ज, आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी
नसीमा ने दहेज उत्पीड़न को लेकर कोर्ट दर्ज कराया था परिवाद
दहेज हत्या की दर्ज करायी प्राथमिकी
प्राणपुर थाना क्षेत्र के शारदा टोला में किसान अपने खेत में काम कर रहे थे. उसी क्रम में किसानों को दुर्गंध लगी. जब खेत में काम कर रहे किसान व मजदूर समीप के पटवा खेत में जाकर देखे तो वहां एक महिला की शव सड़ी गली अवस्था में लाश पड़ी हुई थी. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना प्राणपुर पुलिस को दी. मृतका के भाई के बयान पर प्राणपुर थाने में इस मामले में पति अख्तर, ससुर अब्दुल हन्नान, सास सबीना, ननद बानो खातून, फूल खातून, बहनोई नसीम के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न को लेकर हत्या का मामला दर्ज किया गया है.
मायकेवालों ने गुमशुदगी की दर्ज करायी थी प्राथमिकी : मृतका के भाई मतीउर्र ने बताया कि 26 मई को अख्तर अपने ससुराल नसीमा से मिलने आया था. घरवालों से रिश्ता बेहतर नहीं होने के कारण उसने पत्नी नसीमा से घर के पीछे मिलने के लिए कहा. नसीमा अपने पति से मिलने गयी. उसके बाद से वह गायब हो गयी. नसीमा की गुमशुदगी को लेकर मनिहारी थाने में प्राथमिकी दर्ज है, इसमें पति के गांव आकर नसीमा से मिलने का जिक्र भी किया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement