आबादपुर : थाना क्षेत्र के संकोला ग्राम स्थित गोवलटोली कुशीदा मुख्य सड़क पर गुरुवार की सुबह करीब नौ बजे पोल्ट्री व्यवसायी मो मेराज से पिस्तौल के बल पर चार लुटेरों ने एक लाख साठ हजार रुपये लूट लिया था. थाने में दिये आवेदन में मेराज ने बताया कि वह पश्चिम बंगाल की ओर से वाहन से थोक के भाव में मुर्गी की खरीदारी करने जा रहा था.
तभी पीछे से बाइक से आ रहे चार लुटेरों ने पिस्तौल के बल पर उसके वाहन को रोक लिया तथा उसके साथ मारपीट कर रुपये की लूट लिये. पीड़ित पूर्णिया जिले के माधोपारा का निवासी है. थानाध्यक्ष ने मामला दर्ज कर एक आरोपित धनंजय चौधरी माधोपाड़ा पूर्णिया निवासी को गिरफ्तार कर लिया है.