कटिहार : बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल महानंदा कटिहार के अतिथिगृह में बरारी विधायक नीरज कुमार ने सूबे के जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह के साथ बरारी विधानसभा क्षेत्र में चल रहे जल संसाधन विभाग की विभिन्न योजनाओं पर चर्चा करते हुए वर्तमान स्थिति से अवगत कराया. उन्होंने मंत्री श्री सिंह से बरारी विधानसभा क्षेत्र में चल रहे 200 करोड़ से बांध का उच्चीकरण,
मजबूतीकरण व उस पर 36 किलोमीटर सड़क के निर्माण की योजनाओं की समीक्षा की. मंत्री श्री सिंह ने बरारी विधायक नीरज कुमार के द्वारा स्वीकृत यह योजना की उपलब्धि पर उन्हें बधाई देते हुए कहा कि बरारी विधान सभा गंगा और कोशी नदियों से घिरा हुआ है. उक्त जगह पर जल संसाधन विभाग का योजना लाकर विधायक ने जनता को सौगात दिया है. उन्होंने कहा कि विधायक नीरज कुमार द्वारा स्वीकृत यह योजना एक बड़ी उपलब्धि है.