18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करंट से महिला गंभीर बालक भी झुलसा

फलका : बिजली विभाग की लापरवाही के कारण बुधवार की सुबह करीब नौ बजे प्रखंड के भरसीया गांव समीप लटके 11 हजार विद्युत तार के चपेट में आने से एक बालक सहित एक वृद्ध मोसमात हसीना महिला बुरी तरह से झुलस कर जख्मी हो गयी. स्थानीय ग्रामीणों की मदद से जख्मी को कोढ़ा पीएचसी में […]

फलका : बिजली विभाग की लापरवाही के कारण बुधवार की सुबह करीब नौ बजे प्रखंड के भरसीया गांव समीप लटके 11 हजार विद्युत तार के चपेट में आने से एक बालक सहित एक वृद्ध मोसमात हसीना महिला बुरी तरह से झुलस कर जख्मी हो गयी. स्थानीय ग्रामीणों की मदद से जख्मी को कोढ़ा पीएचसी में भरती कराया.

जहां महिला की हालत गंभीर देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल कटिहार रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार भरसिया गांव की एक 60 वर्षीय मसोमात हसीना खातून घास काटने रोजाना की तरह खेत में गयी थी. जहां पहले से बिजली विभाग की लापरवाही से नीचे लटके ग्यारह हजार वोल्टेज के तार ने महिला को अपना शिकार बना लिया. महिला वहीं झुलस कर अचेत हो गयी. उसके साथ पड़ोस का एक बारह वर्षीय युवक आसिफ पिता आबिद भी था.

जो झटका से घायल हो गया. दोनों जख्मी को आनन -फानन में स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया. पीड़िता हसीना की हालत नाजुक बनी हुयी है. ऐसे में उसके बचने की दुआ सभी ग्रामीण कर रहे हैं. पूरे गांव में शोक की लहर है. मसोमात पूरे गांव में अपने समाजिक कार्यों के चलते चर्चित थी. वहीं घटना को ले परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था.

क्या कहते हैं ग्रामीण : गांव के उप मुखिया फसी अहमद, तफसील अहमद तथा आशिक रहमानी ने बताया कि बिजली विभाग के कनीय अभियंता मो शाहिद जब से आया है. तब क्षेत्र का हालात खस्ता हो गयी है. आगे बताया कि उनको पिछले एक माह से व्हाट्सअप एवं फोन पर कई बार झुके हुए पोल एवं तार के गिरे होने की जानकारी दी गयी. लेकिन उनकी उदासीनता के कारण कोई कार्रवाई नहीं हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें