बारसोई (कटिहार) : प्रखंड क्षेत्र के कचना ओपी के बिघोर हाट के दुकानदारों से मंगलवार को रंगदारी वसूल कर जा रहे दो अपराधियों को खदेड़ कर ग्रामीणों के सहयोग से दुकानदारों ने गांजन पुल के पास पकड़ा. इसके बाद दोनों को भीड़ ने जम कर पीटा तथा रंगदारी वसूली में उपयोग की गयी दोनों बाइक को आग के हवाले कर दिया.
दोनों अपराधियों को ग्रामीणों ने बांध कर रखा. इनमें से एक कचना ओपी क्षेत्र के बिघोर निवासी स्व युनूस का 26 वर्षीय पुत्र राजा तथा दूसरा गांजन निवासी फूल मोहम्मद का 30 वर्षीय पुत्र खलील बताया जा रहा है. घटना की सूचना मिलते ही एसडीओ के निर्देश पर बीडीओ राजाराम पंडित क्षेत्र के सभी थाना व ओपी
दुकानदारों ने दो…
बारसोई, आबादपुर, कचना, सुधानी के प्रभारी के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. अधिकारियों ने ग्रामीणों व दुकानदारों को समझा-बुझा कर बंधक दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर बारसोई थाने लाये. इधर आक्रोशित दुकानदारों ने सुरक्षा की मांग को लेकर अपनीं दुकानें बंद कर दीं. इसके बाद सभी दुकानदार बारसोई थाना पहुंचे व पुलिस से व्यवसायियों को सुरक्षा देने की मांग की. इससे पहले भी गांजन पुल के संवेदक से 10 लाख रुपये रंगदारी मांगने का आरोप उक्त दोनों अपराधियों पर है.
तलवार व चाकू लहराते हुए आये थे रंगदार
दुकानदारों ने बताया कि पकड़े गये दोनों आराेपित एवं उसके सहयोगी पिछले कई दिनों से रंगदारी वसूल रहे थे. नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देते थे. पर भय से दुकानदार अपना मुंह नहीं खोल रहे थे. उन्होंने बताया कि दोनों अपराधी अपने अन्य सहयोगियों के साथ हथियार लेकर दुकानों में आते थे व जान से मारने की धमकी देकर रुपये वसूलते थे. मंगलवार को तो अति हो गयी. रंगदारों ने तलवार, चाकू लहराते हुए रंगदारी नहीं देने पर बिघोर हाट बंद करने का ऐलान कर दिया.
कई दुकानदारों ने तो भय से रुपये भी दे दिये, तो कई लोग अपनी दुकान बंद कर दिये. इधर रंगदारों का अत्याचार देख वे लोग ग्रामीणों के सहयोग से एकजुट होकर रंगदारों का विरोध करना शुरू किये. एकजुटता देख रंगदारों ने भागने में ही भलाई समझी. पर ग्रामीणों के सहयोग से दोनों रंगदारों को दौड़ा कर गांजन पुल के पास पकड़ लिया गया. भीड़ ने दोनों की जम कर पिटाई की तथा दोनों बाइक को भी आग के हवाले कर दिया. दुकानदारों के आवेदन पर बारसोई थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है.
कचना ओपी अंतर्गत बिघोर हाट की घटना
पिछले कई दिनों से वसूल रहे थे रंगदारी भय से मुंह नहीं खोल रहे थे व्यापारी
सुरक्षा की मांग को लेकर बिघोर हाट रहा बंद
गांजन पुल के संवेदक से भी मांगी गयी थी 10 लाख की रंगदारी
अपराधियों को पेड़ में बांध कर ग्रामीणों व दुकानदारों ने की पिटज्ञई व जलायी गयी बाइक.
इधर स्कूल से लापता बच्ची के परिजन से मांगी एक लाख की फिरौती
कटिहार. सहायक थाना क्षेत्र के बरमसिया स्थित मेरीइमाकुलेट स्कूल से लापता सोनिया की मां फूलकुमारी को सोमवार को अपराधियों ने फोन पर एक लाख रुपये फिरौती मांगी. रुपये नहीं मिलने पर बच्ची को जान से मारने की धमकी दी. अपराधियों ने बैंक एकाउंट नंबर देते हुए उसमें जल्द रुपये डालने को कहा है. अपराधियों ने फूल कुमारी को एक खाता नंबर 50152912159 भी दिया है, जिसमें एक लाख रुपये Âबाकी पेज 15 पर
इधर स्कूल से…
डालने को कहा है. अपराधियों ने यह भी कहा कि अगर मामले की जानकारी पुलिस को दी तथा उसके खाते में एक लाख रुपये नहीं डाले, तो फिर सोनिया की हत्या कर देंगे. मंगलवार को पीड़ित परिजन कटिहार पहुंचे व एसपी व एसडीपीओ को इसकी जानकारी दी. अपराधियों ने जिस नंबर से फोन किया है वह यूपी के मेरठ का है अौर उसका लोकेशन बिहार बता रहा है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. बरारी प्रखंड के सिक्कट पंचायत निवासी छह वर्षीया सोनिया हेंब्रम सात मई से लापता है.
एसपी डॉ सिद्धार्थ मोहन जैन ने कहा कि प्रथम दृष्टया मामला अपहरण का प्रतीत नहीं हो रहा है. संभवत: कुछ लोग पंपलेट से नंबर देख कर पीड़ित परिवार को परेशान कर रहे हैं. अगर अपराधी फिरौती की मांग करते, तो वे बैंक खाता नंबर नहीं देते. फिर भी पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है. फोन कॉल को भी ट्रेस किया जा रहा है. खाता नंबर की जांच की जा रही है. शीघ्र ही बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया जायेगा.