18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंडल कारा में महिला कैदियों से भी रंगदारी लेने का आरोप

कटिहार : मंडल कारा में महिला कैदियों से भी रंगदारी की मांग की जाती है. रंगदारी नहीं मांगने पर उनके साथ कारा में मारपीट भी होती है. जिला शिकायत निवारण केंद्र में परिवाद दायर होने के बाद इस बात का खुलासा हुआ है. शिकायतकर्ता ने महिला कैदी से रंगदारी मांगने का आरोप वहां ड्यूटी पर […]

कटिहार : मंडल कारा में महिला कैदियों से भी रंगदारी की मांग की जाती है. रंगदारी नहीं मांगने पर उनके साथ कारा में मारपीट भी होती है. जिला शिकायत निवारण केंद्र में परिवाद दायर होने के बाद इस बात का खुलासा हुआ है. शिकायतकर्ता ने महिला कैदी से रंगदारी मांगने का आरोप वहां ड्यूटी पर तैनात सिपाही पर लगाया है.

अमदाबाद थाना क्षेत्र के सीजटोला नौरसिया निवासी अष्टो देवी पति सुबोल मंडल ने जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी कार्यालय पंजीयन संख्या 410110112041700425 में परिवाद दायर कराया है. अपने शिकायत में पीड़िता अष्टो देवी ने बताया कि मंडल कारा में बंद अपनी पुत्री मेनका से मिलने गयी थी. मां से मिलते ही पुत्री रोने लगी और कहा कि मां मंडल कारा वाले दो हजार रुपये मांग रहे हैं. नहीं देने पर उसे पीटकर कारा में ही जान मारने की धमकी दे रहे हैं.

अष्टो देवी ने साथ आये सरपंच रामवचन यादव से दो हजार रुपये मांगकर डयूटी पर तैनात कारा कर्मी को दिया. दो हजार रुपये देते ही वहां तैनात कारा कर्मी सौ रुपये की मांग और करने लगा. नहीं देने पर वहां तैनात अन्य कर्मियों ने सरंपच के साथ धक्का-मुक्की व गाली गलौज की. इस दौरान सरपंच के पॉकेट में रखे पैसे गिर गये. जब घटना को देखकर महिला अष्टो रोने लगी तब कारा कर्मियों ने सरपंच को छोड़ा. अष्टो ने कहा कि सरपंच के पॉकेट से 2025 रुपये व उनका चश्मा गिर गया था वह भी कर्मियों ने ले लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें