मामला गर्ल्स स्कूल रोड स्थित साड़ी सेंटर का
Advertisement
चोरों ने दुकान से लाखों के माल उड़ाये
मामला गर्ल्स स्कूल रोड स्थित साड़ी सेंटर का चार से पांच लाख रुपये की साड़ी चुरा ले गये कटिहार : नगर थाना क्षेत्र के गर्ल्स स्कूल रोड स्थित शोभा साड़ी सेंटर में मंगलवार की रात चोरों ने एक्झास्ट फैन के रास्ते दुकान के अंदर घुस कर लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया. घटना […]
चार से पांच लाख रुपये की साड़ी चुरा ले गये
कटिहार : नगर थाना क्षेत्र के गर्ल्स स्कूल रोड स्थित शोभा साड़ी सेंटर में मंगलवार की रात चोरों ने एक्झास्ट फैन के रास्ते दुकान के अंदर घुस कर लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया. घटना की जानकारी मिलते ही नगर थानाध्यक्ष पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे व मामले की जांच में जुट गये. इधर दुकान मालिक के बयान पर स्थानीय थाना में अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार शोभा साड़ी सेंटर के मालिक पवन रूंगटा सोमवार की रात दुकान बंद कर अपने घर चले गये थे. मंगलवार को दुकान व बाजार बंद ही रहा. बुधवार को जब पवन दुकान खोलने पहुंचे
तो देखा कि दुकान में सारा सामान बिखरा पड़ा है. तब उन्हें पता चला कि दुकान में चोरी हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही नगर थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादेवंदू पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. पवन रूंगटा ने बताया कि चोर बीएसएनएल गली की ओर से आने वाली छोटी सी गली की तरफ से दुकान में लगे एग्झास्ट फैन को खोल उस रास्ते से दुकान में प्रवेश किय और अंदर का ग्रील तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिय. पवन रूंगटा ने कहा कि चोरों ने चार से पांच लाख रुपये की साड़ियां चुरायी है. इधर रूंगटा के बयान पर नगर थाना पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुटी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement