कार्रवाई. दूसरे दिन भी जारी रहा अतिक्रमण हटाओ अभियान
Advertisement
दुकानों पर चला बुलडोजर
कार्रवाई. दूसरे दिन भी जारी रहा अतिक्रमण हटाओ अभियान लगातार दूसरे दिन शहर में तिक्रमण हटाओ अभियान चला. इस दौरान शहर के बाटा चौक, राजेंद्र प्रसाद पथ एवं न्यू मार्केट में सड़क का अतिक्रमण कर बनाये गये दुकान, उनके शेड व सीढ़ी को तोड़ कर हटाया गया. एसडीओ व एसडीपीओ के नेतृत्व में यह कार्रवाई […]
लगातार दूसरे दिन शहर में तिक्रमण हटाओ अभियान चला. इस दौरान शहर के बाटा चौक, राजेंद्र प्रसाद पथ एवं न्यू मार्केट में सड़क का अतिक्रमण कर बनाये गये दुकान, उनके शेड व सीढ़ी को तोड़ कर हटाया गया. एसडीओ व एसडीपीओ के नेतृत्व में यह कार्रवाई हुई.
कटिहार : शहर के बाटा चौक, राजेंद्र प्रसाद पथ एवं न्यू मार्केट में एसडीओ व एसडीपीओ के नेतृत्व में दूसरे दिन सोमवार को भी अतिक्रमणकारियों पर प्रशासन का डंडा चला. सड़क को अतिक्रमण करने वाले दुकानों पर बुलडोजर चलाकर सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराया गया. प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी ने दुकानदार को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर दोबारा सड़क पर अतिक्रमण किया तो खैर नहीं होगी. अब देखना है कि कितने दिनों तक मुख्य मार्ग अतिक्रमण मुक्त रहता है.
बताते चलें कि देश के सबसे गंदे शहरों की सूची में कटिहार शहर की रैकिंग 430वीं रही है. इस कारण जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र के निर्देश पर जिला प्रशासन शहरों की साफ-सफाई व शहर को अतिक्रमण मुक्त कराने की कवायद में जुटा है. डीएम के निर्देश पर शहर के बाटा चौक, राजेंद्र प्रसाद पथ तथा न्यू मार्केट में एसडीओ उदिता सिंह, एसडीपीओ लाल बाबू यादव के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस दौरान निगम पदाधिकारी, नगर थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदू सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल ने निगम कर्मी की सहायता में सक्रिय दिखे. इस क्रम में तकरीबन सौ से अधिक दुकान जिसमें मुख्य मार्ग को अतिक्रमण कर शेड बनाया गया था. उस दुकान में बुलडोजर चलाकर शेड व सीढ़ी तोड़कर पथ को अतिक्रमण मुक्त कराया गया. शहर के बाटा चौक से लेकर न्यू मार्केट तक एक सौ से भी अधिक दुकानदार फुटपाथ पर दुकान लगाते हैं. एसडीओ ने उन दुकानदारों को अल्टीमेटम देते हुए दोबारा दुकान नहीं लगाने की बात कही. एसडीओ ने कहा कि अगर दुकान लगाया प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.
न्यू मार्केट में भी सौ से अधिक कटरे पर जेसीबी चलाकर सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराया गया. न्यू मार्केट में सड़क को अतिक्रमण कर रखे दुकानदारों के समान को एसडीओ के निर्देश पर निगम प्रशासन ने जब्त किया. इतना ही नहीं यत्र-तत्र लगे मोटरसाइकिल को भी जिला प्रशासन के निर्देश पर जब्त कर उनके चालकों से जुर्माना वसूला गया.
दुकानदार सहित वाहन चालक से वसूला जुर्माना
एसडीओ उदिता के निर्देश पर सड़क को अतिक्रमण मुक्त करने की सूचना के बाद भी दूसरे दिन चार दुकानदारों ने सड़क को अतिक्रमण कर दुकान सजा ली थी. इस कारण एसडीओ के निर्देश पर दुकानदार राजीव सिंह, मनोज गुप्ता, मुमताज, तजीफुल से 500 रुपये जुर्माना लिया गया. यत्र तत्र मोटरसाइकिल पार्किंग करने वालों के भी वाहन को जब्त कर नगर थाना पुलिस ने जब्त वाहन से निगम एक्ट के तहत जुर्माना वसूला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement