Advertisement
प्रेमी जोड़े को थाने लाया, फिर छोड़ा
गोशाला में पहुंचे लड़की पक्ष के लोगों ने किया हंगामा कटिहार : गोशाला में विवाद की सूचना पर पहुंची पुलिस को जब पता चला कि मामला प्रेम प्रसंग का है, तो वह प्रेमी जोड़े को थाने लेकर आयी. पूछताछ में प्रेमी दरभंगा निवासी पिंकू ने बताया कि उसकी प्रेमिका नगर थाना क्षेत्र के तीनगछिया की […]
गोशाला में पहुंचे लड़की पक्ष के लोगों ने किया हंगामा
कटिहार : गोशाला में विवाद की सूचना पर पहुंची पुलिस को जब पता चला कि मामला प्रेम प्रसंग का है, तो वह प्रेमी जोड़े को थाने लेकर आयी. पूछताछ में प्रेमी दरभंगा निवासी पिंकू ने बताया कि उसकी प्रेमिका नगर थाना क्षेत्र के तीनगछिया की रहने वाली है. लड़की का गांव दरभंगा में ही था. इस बीच पिंकू व लड़की के बीच प्यार हुआ. पर लड़की के पिता ने उसकी शादी दरभंगा में ही कर दी. इस बीच पिंकू की प्रेमिका से बात होती रही. उसने बताया कि प्रेमिका को उसका पति पीटता था. इससे तंग आकर उसने घर छोड़ दिया और दोनों कई माह से कटिहार में ही साथ-साथ रह रहे थे.
इस दौरान लड़की पक्ष का पता चला, तो वे लोग यहां पहुंच गये और हंगामा करने लगे. तभी नगर थाना पुलिस पहुंची व दोनों थाना लेकर आयी. थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदू ने कहा कि हंगामा की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी. युवती ने अपने माता-पिता के साथ घर जाने की बात कही और उनके साथ चली गयी. आरोपित युवक को भी पुलिस ने छोड़ दिया, क्योंकि परिजन की ओर से थाने में किसी प्रकार की लिखित शिकायत नहीं की गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement