29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिड़गिड़ाती रही मुन्नी, पड़ोसियों ने मुंह फेरा, उजड़ गया सुहाग

कटिहार : दुखद. कीटनाशक खा पति पहुंचा घर, अस्पताल ले जाने को कोई नहीं हुआ तैयार इसे पुलिस का भय कहें या संवेदनहीनता की हद. एक दुखिया अपने पति को अस्पताल ले जाने के लिए पड़ोसियों से मदद मांगती रही, लेकिन उन्होंने केस में फंसने के डर से उसकी मदद करने से इनकार कर दिया […]

कटिहार : दुखद. कीटनाशक खा पति पहुंचा घर, अस्पताल ले जाने को कोई नहीं हुआ तैयार

इसे पुलिस का भय कहें या संवेदनहीनता की हद. एक दुखिया अपने पति को अस्पताल ले जाने के लिए पड़ोसियों से मदद मांगती रही, लेकिन उन्होंने केस में फंसने के डर से उसकी मदद करने से इनकार कर दिया और अंतत: उसके पति ने आंखों के सामने दम तोड़ दिया. मामला कुरेठा पंचायत के संगतीबाड़ी गांव में बुधवार की रात का है.
मनसाही : थाना क्षेत्र की कुरेठा पंचायत के संगतीबाड़ी गांव में ससुराल में रहने वाले घनश्याम यादव ने बुधवार की शाम कीटनाशक खाकर आत्महत्या कर ली. रोती-बिलखती घनश्याम की पत्नी मुन्नी देवी ने बताया कि उसका बेटा ढाई वर्ष का है. बुधवार को पति शराब पीकर घर पहुंचा व बेटे के साथ मारपीट करने लगा. उसने बेटे को मारने से मना किया, तो वह उससे भी उलझ गया और उसे भी मारपीट कर कमरे में बंद कर दिया. घंटों बाद वह कहीं से कीटनाशक खाकर घर पहुंचा.
हल्ला होने पर ग्रामीणों ने घर का दरवाजा खोला, तो पति आंगन में गिरा पड़ा था. वह पड़ोसियों से पति को अस्पताल ले चलने के लिए गिड़गिड़ाती रही, लेकिन लोग पुलिस के भय से सहयोग करने से मना कर दिये. लोगों ने कहा कि ऐसे केस में जो मदद करता है, वही फंस जाता है. वह लोगों से बिनती करती रही, लेिकन किसी का भी दिल नहीं पसीजा और अंतत: आंगन में उसने पत्नी की आंखो के सामने दम तोड़ दिया. मुन्नी बार-बार रोते हुए यही कह रही थी कि यदि किसी अस्पताल ले जाने में उसकी मदद की होती, तो शायद उसका पति जिंदा होता. बता दें कि घनश्याम यादव अपने ससुर स्व कालेसर यादव के घर में पत्नी के साथ रहता था. घनश्याम की सास नेत्रहीन है. घनश्याम ही परिवार के लिए दो वक्त की रोटी का जुगाड़ करता था. वह प्राणपुर थाना क्षेत्र के रामचणपुर का रहने वाला था. घटना के बाद मनसाही थाना प्रभारी कमलेश कुमार झा ने घटनास्थल पर पहुंचे व शव को अपने कब्जे में लेते हुए पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर हस्पताल भेज दिया. मुन्नी के बयान पर पुलिस ने यूडी केस दर्ज किया है. घटना के बाद उसके भाई असखत यादव, बहन उषा देवी भी मौके पर पहुंचे. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मुन्नी के एक बेटे की पहले ही मौत हो चुकी है. घर में खेलने के क्रम में वह केरोसिन पी गया था और इलाज कराने के क्रम में उसकी मौत हो गयी थी. अभी एक दुख से वह उबर भी नहीं पायी थी कि पति भी चल बसा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें