शादी का प्रलोभन देकर करता रहा शोषण, प्रेमिका ने थाने में की शिकायत
कटिहार : जिले के समेली प्रखंड की कुश्यारी गांव निवासी एक युवती को शहर के एक कोचिंग संचालक द्वारा अपने झांसे में लेकर शादी का प्रलोभन देकर उसके साथ कई वर्षो तक यौन शोषण किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. जब पीड़िता ने उससे शादी का दबाव बनाया, तो उसने कहा जब तक कोई मुकाम हासिल नहीं हो जायेगा, तब तक शादी नहीं करेंगे. इधर युवती की उम्र को देखते हुए उसके परिजनों ने उसकी शादी सहरसा में कर दी
इस बीच आशिक उसे लगातार फोन करता रहा. जब इस बात की जानकारी उसके पति को लगी, तो उसने उसे तलाक दे दिया. पति के तलाक देने के बाद प्रेमी के साथ उसका संपर्क और गहरा हो गया. प्रेमी उसके साथ जीने-मरने की कसम खाते हुए कई बार शारीरिक शोषण किया. इस बीच कई बार वह गर्भवती भी हुई और प्रेमी उसका गर्भपात कराता रहा. इधर जब प्रेमी की लोको पायलट में नौकरी लगी, तो उसने शादी से इनकार कर दिया, जबकि पीड़िता अभी गर्भवती है. इस बात को लेकर पीड़िता ने महिला थाने में लिखित शिकायत का भी प्रयास किया, लेकिन उसकी प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पायी है.
कई बार कराया गर्भपात
पीड़िता समेली से कटिहार के बुद्धू चौक पर 2009 में पढ़ने आती थी, वह नाबालिग थी. संचालक इख्तियार ने उसे झांसे में लाकर उसे शादी का प्रलोभन देकर उसका यौन शोषण किया. इस बीच कई बार वह गर्भवती भी हुई, जिसका गर्भपात भी आरोपित ने चुपके से करा दिया. इस समय आरोपित असिटेंट लोको पायलट रामपुर हाट के पद पर कार्यरत है. इधर नौकरी के बाद इख्तेखार प्रेमिका से शादी करने से इनकार कर बैठा है. पीड़िता अब भी गर्भवती है. घटना को लेकर पीड़िता ने महिला थाना में लिखित शिकायत भी की है. पुलिस जांच में जुटी है.